Odissi Vocal Sangeet Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

4.5/5 - (2 votes)

Odissi Vocal Sangeet Bhushan Part 1 Syllabus

उड़ीसी गायन

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र – ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

क्रियात्मक

  • स्वर ज्ञान- शुद्ध स्वरों पर विशेष प्रवीणता के साथ सात शुद्ध तथा पांच विकृत स्वरों का अभ्यास ।
  • निर्धारित तालों का एक गुन एव दुगुन लयकारियों को हाथ पर खाली दिखाकर बोलने का अभ्यास ।
  • एकगुन तथा दुगुन लय में अन्तर तथा स्वरों को आकार में गायन का अभ्यास ।
  • निर्धारित राग- आसावरी, भैरवी, बिहाग, बागेश्री, कामोदी, बिल्हारी तथा साबेरी ।
  • पाठयक्रम के रागों में सरगम गीत ।
  • प्रत्येक राग में एक-एक मध्यलय में उड़ीसी गीत ।
  • राष्ट्रीय गीत (जन-गन-मन) गाने का अभ्यास ।
  • निम्नलिखित निर्धारित ताल – एकगुन तथा दुगुन लयकारियों में त्रिपुट तथा झम्प पूर्ववत्ती पाठ्यक्रम को समस्त तालों को दुगुन चौगुन में बोलने का अभ्यास
  • हाथ पर ताली देकर तालों के प्रदर्शन का अभ्यास ।

टिप्पणी- पूर्व वर्षो का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top