Taals in Indian classical music

Sam Tali Khali Taal in Music in Hindi Definition ताल की परिभाषा

4.8/5 - (5 votes)

Sam Tali Khali Taal in Music in Hindi Definition is available on saraswati sangeet sadhana . Learn indian classical music online.

Sam Tali Khali Taal in Music in Hindi

ताल की परिभाषा –

विभिन्न मात्राओ के विविध समुहों को ताल कहते हैं ।

 जैसे – झपताल , तीनताल , दादरा ताल , रूपक ताल,चौताल आदि ।

विभिन्न तालों की रचना गीत के प्रकारों के आधार पर हुई है । जैसे खयाल के लिए तीनताल ,एकताल,झपताल,तिलवारा ताल,आदि ठुमरी के लिए दीपचंदी ,जत ताल ,द्रुपद के लिए चारताल ,सूलताल ब्रहमताल आदि व धमार के लिए धमार ताल बनाई गईं हैं ।

प्रत्येक ताल के कुछ निश्चित बोल होते हैं जैसे ना , धी  ,किट , तक ,आदि ।  

अथवा  कुछ निश्चित मात्राओं के उस समुह को ताल कहते हैं जो धी  किट, तक , आदि से निर्मित होते हैं ओर जो तबला , पखावज आदि वाद्ययों पर बजायी  जाती हैं ।

 स्वर और  लय संगीत रूपी भवन के दो स्तम्भ हैं । लय से मात्रा और  मात्रा से ताल बनती है ।

ताल के विभाग – 

सुविधा के लिए प्रत्येक ताल अथवा तालबद्ध रचना को कुछ छोटे छोटे विभागों में विभाजित कर दिया गया है ।

जैसे  झपताल को बोलते समय उसके चार हिस्से बन जाते  हैं (1) धी ना  (2) धी धी ना (3) ती ना (4) धी धी ना ।

Sam tali khali in Music

सम , ताली ऑर खाली –

सम  

प्रथम मात्रा पर पड्ने वाली ताली को सम कहते हैं । गायन ,वादन और नृत्य में सम पर ज़ोर पड़ता है । सम से ताल का ठेका प्रारम्भ होता है ।

ताली –

सम के अतिरिक्त दूसरे विभागो की प्रथम मात्रा पर जहां हाथ से आघात द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते हैं ,उसे ताली कहते हैं ।

खाली –

विभाग की प्रथम मात्रा पर , जहां ध्वनि न करके केवल हाथ हिला दिया जाए ,उसे खाली कहते हैं ।

Lay in Music in Hindi / लय

संगीत में समान गति या चाल को लय कहते हैं । समय की केवल समान गति को लय कहते हैं । जैसे हृदय की आवाज़ भी एक लय है ।

लय के तीन प्रकार हैं –

विलंबित ,मध्य , और द्रुत लय ।

गाते बजाते अथवा नाचते समय कोई न कोई लय अवश्य रहती है । जब लय धीमी रहती है , तो उसे विलंभित , जब साधारण रहती है , जब मध्य और जब तेज़ एहेती है तो उसे द्रुत लय कहते हैं ।

छोटा ख्याल मध्य लय में गया  जाता है । और बड़ा खयाल  विलंभित लय में गाते  हैं ।

ताल किसे कहते हैं ? ताल का अर्थ क्या होता है ?

विभिन्न मात्राओ के विविध समुहों को ताल कहते हैं ।
 जैसे – झपताल , तीनताल , दादरा ताल , रूपक ताल,चौताल आदि ।

ताल के प्रकार क्या क्या हैं ?

विलंबित ,मध्य , और द्रुत लय ।
गाते बजाते अथवा नाचते समय कोई न कोई लय अवश्य रहती है । जब लय धीमी रहती है , तो उसे विलंभित , जब साधारण रहती है , जब मध्य और जब तेज़ एहेती है तो उसे द्रुत लय कहते हैं ।
छोटा ख्याल मध्य लय में गया  जाता है । और बड़ा खयाल  विलंभित लय में गाते  हैं ।

संगीत में लय किसे कहते हैं ?

संगीत में समान गति या चाल को लय कहते हैं । समय की केवल समान गति को लय कहते हैं । जैसे हृदय की आवाज़ भी एक लय है ।

Taal in Music in Hindi Definition in indian music in hindi is available on saraswati sangeet sadhana . Learn indian classical music online.

Click here for Definition of all terms in Indian classical music..

 Click here For english information of this post ..   

Some posts you may like this…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top