sangeet

संगीत की परिभाषा Sangeet Definition Aaroh Avaroh in Hindi

5/5 - (4 votes)

संगीत की परिभाषा  :-

बोल चाल की भाषा में संगीत से केवल गायन समझा जाता हैं किन्तु संगीत जगत में गायन , वादन और नृत्य तीनों के समूह को संगीत कहते हैं । इस प्रकार संगीत – जगत के मुख्य तीन अंग हुए – गायन , वादन और नृत्य । पंo शारंग देव लिखित संगीत रत्नाकर में कहा गया है “गीतम , वाद्यम तथा नृत्यम  , त्रयम संगीत मुच्यते  ” अर्थात गाना , बजाना और नृत्य इन तीनों का सम्मलित रूप संगीत कहलता है ।

पश्चिमी देशो में संगीत से केवल गायन और वादन समझा जाता है । वहाँ नृत्य को संगीत में नहीं रक्खा गया है ।

गायन , वादन और नृत्य इन तीनों में समान संबंध रहा है । केवल इतना ही नहीं तीनों एक दूसरे के पूरक हैं । गायन , वादन और नृत्य की , वादन , गायन और नृत्य की और नृत्य , गायन और वादन की सहायता किया करता है । यहाँ पर नृत्य का विस्तृत अर्थ लिया गया है ।

गाते – बजाते समय भाव – प्रदर्शन के लिए थोड़ा – बहुत हाथ चलना , गाते समय मुखाकृति  बनाना आदि नृत्य के व्यापक अर्थ में आते हैं ।

संगीत रत्नाकर में कहा गया है की नृत्य वादन के और वादन गायन के आश्रित है , संगीत की परिभाषा इस प्रकार दी जा सकती है – संगीत वह ललित काला है जिसमें स्वर और लय के द्वारा हम अपने भावों को प्रकट करते हैं ।


आरोह की परिभाषा  :-

स्वरों के चड़ते हुए क्रम को आरोह कहते हैं ।

आरोह :-   सा  रे  ग  म  प  ध  नि  सां ।

अवरोह की परिभाषा :-

स्वरों के उतरते हुए क्रम को अवरोह कहते हैं ।

आरोह :-   सा  रे  ग  म  प  ध  नि  सां ।

अवरोह:-   सां  नि  ध  प म  ग  रे  सा  ।

आरोह :-   सासा  रेरे  गग  मम   पप  धध  निनि  सांसां ।

अवरोह:-   सांसां  निनि  धध   पप  मम  गग  रेरे  सासा  ।

आरोह :-   सासासा  रेरेरे  गगग  ममम  पपप  धधध  निनिनि  सांसांसां ।

अवरोह:-   सांसांसां  निनिनि  धधध  पपप  ममम  गगग  रेरेरे  सासासा ।

आरोह :-   सासासासा  रेरेरेरे  गगगग  मममम  पपपप  धधधध  निनिनिनि  सांसांसांसां ।

अवरोह:-   सांसांसांसां  निनिनिनि  धधधध  पपपप  मममम  गगगग  रेरेरेरे  सासासासा ।

संगीत किसे कहते हैं ? संगीत की परिभाषा क्या है ?

बोल चाल की भाषा में संगीत से केवल गायन समझा जाता हैं किन्तु संगीत जगत में गायन , वादन और नृत्य तीनों के समूह को संगीत कहते हैं ।

आरोह अवरोह किसे कहते हैं ?

आरोह की परिभाषा  :-
स्वरों के चड़ते हुए क्रम को आरोह कहते हैं ।
आरोह :-   सा  रे  ग  म  प  ध  नि  सां ।
अवरोह की परिभाषा :-
स्वरों के उतरते हुए क्रम को अवरोह कहते हैं ।

Click here for Defination of all terms in Indian classical music..

Indian classical music theory / Hindustani music theory in Hindi I Defination in Hindi I Sangeet I Aaroh I Aavaroh I Music classes         

Click here For english information of this post ..   

Some posts you may like this…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top