स्वरों की विभिन्न क्रम अर्थात चाल को वर्ण कहते है और गाने की क्रिया को वर्ण कहते हैं ।
वर्ण चार प्रकार के होते हैं ।
- स्थाई वर्ण
- आरोही वर्ण
- अवरोही वर्ण
- संचारी वर्ण
Varn In Music In Hindi
स्थाई वर्ण
जब कोई स्वर एक से अधिक बार उच्चरित किया जाता है , तो उसे स्थाई वर्ण कहते हैं , जैसे – रेरे , गगग , मम आदि ।
आरोही वर्ण
स्वरों के चड्ते हुये क्रम को आरोही वर्ण कहते हैं जैसे – सा रे ग म ।
आवरोही वर्ण
स्वरों के उतरते हुये क्रम को अवरोही वर्ण कहते हैं जैसे – नि ध प म ग रे सा ।
संचारी वर्ण
उपर्युक्त तीनों वर्णो के मिश्रित रूप को संचारी वर्ण कहते हैं । इसमे कभी तो स्वर उपर चड़ जाता है तो कभी कोई स्वर बार – बार दोहराया जाता है । दूसरे शब्दों में संचारी वर्ण में कभी आरोही , अवरोही और कभी स्थायी वर्ण दिखाई देता है जैसे – सा सा सा रे ग म प ध प म प म ग रे सा ।
किसी भी प्रकार का गीत राग हो उसकी स्वर मलिका या धुन संचारी वर्ण के प्रयोग से बनती है जैसे नेशनल एंथम में पहली पंक्ति में
आरोह – सा रे , रे ग म
स्थाई – ग ग ग ग ग ग
प्रयोग किया है और सम्पूर्ण गीत को स्वरों से सजाया है जिसे हम धुन कहते हैं कोई भी संगीतकार इसी तरह स्वरों को सजा कर धुन बनता है .
National Anthem –
Jan / gan / man / adhi / nayak / jaya hai
सा रे / ग ग / ग ग / ग ग / ग – ग ग / रे ग म – /
Bharat / bhagya / vidhata / pun
ग – ग ग / रे – रे / रे .नि रे सा – / – – सा – /
jab / shindhu / Gujarat / maratha
प – प / प – प / प प प – प / पप म(t) धप म /
Dravid / utkal / banga
म – म म / म – म ग / रे म ग — / – – – – /
Vindhya / Himachal / Yamuna / Ganga
ग – ग / ग ग – ग रे / प प प / म – म – /
Uchchal / jaladi / Taranga
ग – ग ग / रे रे रे / रे .नि रे सा – / – – – –
Tav / subh name / jaage
सा रे / ग ग ग – ग – / रे ग म – / – – – – /
Tav / subh aashish / mage
ग म / प प प – म ग / रे म ग – / – – – – /
Gahe / tav jaya / gatha / jan
ग – ग – / रे रे रे रे / .नि रे सा – / – – प प –
Gan / mangal / dayak / jaya hai
प प / प – प प / प – प प / प म(t) ध प म –
Bharat / bhagya / vidhata
म – म म / म – म / ग रे म ग — / – –
Jaya hai / jaya hai / jaya hai
नि नि सां – – – / नि ध नि – – – / – – प प ध – –
Jaya / jaya / jaya / jaya hai
सा सा / रे रे / ग ग / रे ग म – – –
Click here For english information of this post ..
संगीत में वर्ण की परिभाषा क्या है ?
स्वरों की विभिन्न क्रम अर्थात चाल को वर्ण कहते है और गाने की क्रिया को वर्ण कहते हैं ।
संगीत में वर्ण के प्रकार ? वर्ण कितने प्रकार के होते हैं ?
वर्ण चार प्रकार के होते हैं ।
स्थाई वर्ण
आरोही वर्ण
अवरोही वर्ण
संचारी वर्ण
Some posts you may like this…