Rabindra Nritya Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Rabindra Nritya Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi

रबिन्द्रा नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णांक : १५०

शास्त्र – ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).परिभाषा – संगीत, लय, सम, नृत्य, नृत, नाट्य

(2).त्रिताल, दादरा, कहरवा और झम्पक ताल के पूर्ण परिचय के साथ ताललिपि में लिखने का अभ्यास ।

(3).कवि रवीन्द्रनाथ के बाल्य जीवन पर संगीत का प्रभाव ।

(4).रवीन्द्र नृत्य में किस-किस उच्चाग नृत्य का समन्वय किया जाता है।

(5).जीवनी – उदयशंकर

क्रियात्मक

(1).मणिपुरी चाली, ६ से १४ क्रम तक ।

(2.)भरत नाट्यम के आढऊ- ८ से १४ क्रम तक ।

(3).कथाकली नृत्य के पद कर्म और मुद्राएं ।

(4).लोक नृत्य – २ ।

(5).निम्नलिखित में छ: पर रवीन्द्र संगीत के साथ नृत्य पूजा – १, प्रेम- १,कृति- २, अनुष्ठानिक-१, नृत्य नाट्य के गीत – १ ।

टिप्पणी -पूर्व वर्षों का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top