Uday Shankar Biography in Hindi is described in this post . Kathak shastra notes available on saraswati sangeet sadhana
Uday Shankar Biography in Hindi
Uday Shankar Jivani in Hindi
उदय शंकर
- इनका जन्म सन् 1901 में उदयपुर में हुआ था। बाल्यकाल से ही आप बडे कला प्रेमी थे। आपके पिता डॉक्टर श्याम शंकर चौधरी एक उच्च बंगाली ब्राह्मण थे। बचपन से ही आपको संगीत तथा चित्रकारी में रूचि थी। आपकी इस रुचि को देखकर आपके पिता ने बम्बई के जे० जे० स्कूल आँफ आर्ट्स में शिक्षा के लिए भेज दिया। इसी बीच बम्बई के गांधर्व विद्यालय में संगीत की शिक्षा भी लेते रहे। वहाँ की शिक्षा लेने के बाद आपको लन्दन के रायल स्कूल आँफ आर्ट्स में भरती कर दिया गया। वहाँ चित्रकला में विशेष योग्यता प्राप्त की और आपको दो पदक भी मिले।
- आप अक्सर मित्रों के जलसों में नृत्य प्रदर्शन किया करते थे। इसी बीच आपकी भेंट रुस की प्रसिद्ध बेले नर्तक अन्ना पावलोआ से हुई। उनके साथ संसार के बडे बडे शहरों में अपने कुशल नृत्य का प्रदर्शन किया जिससे आपको काफी ख्याति तथा धन भी मिला। कुछ दिनों के बाद आप अपना निजी दल बनाकर विदेश घूमते रहे। विदेश से वापिस आकर अल्मोड़ा में आपने ‘उदय शंकर इण्डियन कलचर’ नामक नृत्य स्कूल चलाया। वहाँ आपके कथकली गुरु शंकरम नम्बूदरीपाद तथा अलाऊद्दीन खाँ शिक्षा भी शिक्षा देते रहे। कुछ दिनों के बाद वह स्कूल बंद हो गया। आपने खंडापा पिल्लई से भरतनाट्यम नृत्य की भी शिक्षा ली।
- आपका स्वभाव बहुत ही सरल तथा मिलनसार था। रहन सहन में सादगी थी। आपको कई भाषाओं का ज्ञान था।
- इनकी मृत्यु कोलकाता में 26 सितम्बर 1977 को हुई थी।
Uday Shankar Biography in Hindi is described in this post
Click here for Uday Shankar Biography in english
For More Information Purchase this Book….
Purchase Kathak Book Online …
