Rabindra Nritya Bhushan Part 2 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

Please Rate This Post ...

Rabindra Nritya Bhushan Part 2 Syllabus In Hindi

रबिन्द्रा नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र – ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).गुरू रवीन्द्रनाथ जी की संगीत शिक्षा ।

(2).भानु सिंह की पदावली की विशिष्टता ।

(3).तबला, बायां , श्री खोल के पूर्ण परिचय के साथ अंग वर्णन

(4).तेवड़ा, रूपकड़ा, षष्टी और त्रिताल

(5).उत्पली, भ्रमरी, सिरभेद के सम्बन्ध में ज्ञान ।

(6).नृत्य में घुंघरू किस प्रकार के होना उचित है और रविन्द्र नृत्य में उनका प्रयोजन ।

(7).जीवनी – श्री यदु भट्ट, नृत्य गुरू अमूबी सिंह

क्रियात्मक

(1).निम्नलिखित में से आठ पर रविन्द्र संगीत के साथ नृत्य पूजा – २,

प्रेम-३, प्रकृति-१ कोतुक गीति – १, नृत्य नाटय – १ ।

(2).तेवड़ा, रूपकड़ा, षष्टी और त्रिताल में कम से कम एक रवीन्द्र नृत्य और ताली-खाली दिखलाकर ताल बोलने का अभ्यास ।

(3).मणिपुरी चाली – १५ से १८ क्रम तक ।

(4).भरत नाट्यम के आढऊ १५ से ३० क्रम तक ।

(5).कथाकली ‘तोड़ायाम’ नृत्य का चम्पाताल तक नृत्य ।

(6).नृत्य – नाट्यम के अंश विशेष नृत्य ।

(7).बंगाल के दो लोकनृत्य ।

(8).संयुक्त मुद्राओं का क्रियात्मक ज्ञान ।

टिप्पणी-पूर्व वर्षों का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top