Kuchipudi Nritya Prarambhik Part 1 Syllabus In Hindi
कुचीपुड़ी नृत्य
परीक्षा के अंक
पूर्णाक : १००
शास्त्र २५
क्रियात्मक – ७५
शास्त्र मौखिक
(1).कुचीपुड़ी नृत्य शैली के विभिन्न पारम्परिक घरानों का परिचय एवं प्रत्येक घराने के दो या तीन गुरूओं के नाम ।
(2).नाटय शास्त्र एवं अभिनय दर्पण के रचयिता का परिचय देकर कुचीपुड़ी नृत्य के कुछ नृत्यकारों के नाम ।
(3).भरत नाट्यम शास्त्र अनुसार नाट्यों उत्पत्ति ।
(4).पारिभाषिक शब्द:- नाट्य, नृत्त, नृत्य, लास्य, ताण्डव, पात्र, किनकिनी ।
(5).सप्तताल के नाम ।
(6).नाट्यशास्त्र के अनुसार पदकरमास
(7).निम्नलिखित श्लोंको को बोलने की क्षमता :
- देवतानम शिरोसवस्तु
- अगीकम भुवनम् यस्य
- गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु
क्रियात्मक
(1).अडावू – (i) तई- ही – तत् -ताम् (ii) दित- दित- तई (iii) ताम- दिगी दिगी – तई (iv) ता-तई हित- ता
(2).निम्नलिखित का प्रदर्शन :- लय,उसी ,नाट्यमरम्भ , पालगुडुबरसा ,मन्दीकप्पु
(3).श्लोकों का जातियों के साथ प्रदर्शन :(i) भूमि वन्दना (ii) राष्ट्र वन्दना
(4).सलाम शब्दम्
टिप्पणी- पूर्व वर्ष का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।