Kuchipudi Nritya Prarambhik Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Kuchipudi Nritya Prarambhik Final Syllabus In Hindi

कुचीपुडी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १००

शास्त्र २५

क्रियात्मक – ७५

शास्त्र

(1).भारतीय नृत्यों का संक्षिप्त वर्णन

(2).भारतीय नृत्यों शैलियों का परिचय

(3).अभिनय दर्पण अनुसार युक्त हस्त मुदाओं का प्रयोग सहित वर्णन

(4).अभिनय के चार प्रकारों का संक्षिप्त वर्णन ।

(5).अभिनय दर्पण अनुसार शिरोभेट एवं दृष्टि भेदों  का प्रयोग सहित वर्णन

(6).आदि ताल को तीन लय में बोलने का अभ्यास ।

(7).कुचीपुडी नृत्य का सक्षेप में ज्ञान ।

(8).परिभाषिक शब्द-स्वरा, राग, ताला, अलापना, लय, पल्लवी, अनुपल्लवी,चरणम.

क्रियात्मक

(1).श्लोकों पर अभिनय –

  • अशिकम भुवनम वस्या  
  • गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु
  • सभा कल्पा तरूर भाती

(2).निम्नलिखित का क्रियात्मक प्रदर्शन:-ऊबुकु , ब्रह्मारी , दनदेलू , कुपेलु, स्वातिका, करतरी  नाटय

(3).निम्नलिखित श्लोकों का जातियों के साथ प्रदर्शन का ज्ञान करतरी नाट्य -क) शिव वन्दना ,ख) गुरू वन्दना (गुरूर ब्रह्मा, गुरूर विष्णु)

(4).सभा वन्दना

(5).आदितालम् तथा रूपका तालम को तीन लय में  पढ़ंत का अभ्यास

(6).अम्बा स्तुति

(7).गणपति वन्दना

टिप्पणी : पूर्व वर्ष का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top