Manipuri Nritya Bhushan Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Manipuri Nritya Bhushan Final Syllabus

मणिपुरी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र – ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

क्रियात्मक

  • अचोवा भंगी परांग राजमेल ताल में ।
  • श्रीकृष्ण बाल्य लीला तथा कृष्ण अभिसार नृत्य, कसंबंध, वाकासुर वध, नृत्यों का ज्ञान ।
  • सूलफाक (१० मात्रा) तथा तानचप (१४ मात्रा) ताल पर नृत्य करने की योग्यता ।
  • विलम्बित लय पर नृत्य करने की क्षमता ।
  • पाठयक्रम के अन्तर्गत सभी तालों के बोलों को हाथ पर ताली खाली दिखलाकर बोलने का अभ्यास ।
  • लाई हरोबा नृत्य का अभ्यास ।
  • पार्श्व संगीत के साथ भंगीपरांग के प्रथम 6 भागों का ज्ञान
  • र्निधारित तालों को पुंग पर बजाने की क्षमता ।
  • दस थाटों के राग-रागिनियों का ज्ञान ।
  • नट पुंग पर चोलाम का क्रियात्मक ज्ञान ।
  • नागा नृत्य के विभिन्न प्रकारों का ज्ञान ।
  • टिप्पणी – पूर्व वर्षों का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top