Manipuri Nritya Bhushan Part 2 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

Please Rate This Post ...

Manipuri Nritya Bhushan Part 2 Syllabus

मणिपुरी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १०

शास्त्र

(1).मणिपुरी नृत्य की वेषभूषा ।

(2).मणिपुरी नृत्य में प्रयोग होने वाले वाद्य यन्त्रों का ज्ञान ।

(3).मणिपुरी तथा हिन्दुस्तानी तालों में अन्तर ।

(4).संक्षिप्त परिचय-

(5).जीवनी तथा कला क्षेत्र में योगदान-

(6).उत्पली, भ्रमरी, बाहुभेद, शिरोभेद, पिंडीभेद ।

(7).स्वरज्ञान, श्रुति, शुद्धविकृत स्वर, थाट, सप्तक एवं जाति आदि का ज्ञान

क्रियात्मक

(1).निम्नलिखित अंग संचालन का ज्ञान ।

  • बाहु, वक्ष, कमर (कटि), उरू, जाद्य तथा पद।

(2).चारी, भूमिचारी, उत्पली, भ्रमरी तथा बाहुभेद का प्रदर्शन।

(3).किसी ताल में अभिसारिका नृत्य ।

(4).किसी ताल में ‘राधा कृष्ण’ रूप वर्णन नृत्य ।

(5).ताण्डव तथा लास्य की सम्पूर्ण चालियों को क्रियात्मक रूप से करने की क्षमता चाली १३ से १६ नम्बर तक।

(6).निम्नलिखित तालों का क्रियात्मक ज्ञान- मेनकूप ( ६ मात्रा) त्रिताल (७ मात्रा)

(7).असंयुक्त मुद्राओं का क्रियात्मक ज्ञान ।

(8).पाठयक्रम के अन्तर्गत तालों को हाथ से ताली खाली दिखाकर ठाह  तथा दुगुन बोलने का अभ्यास ।

(9).पुंग बजाने की क्षमता तथा पुंग चलन का ज्ञान ।

(10).मणीपुर के पर्वतीय आदिवासियों के लोकनृत्यों का ज्ञान

टिप्पणी – पूर्व वर्षों का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top