Manipuri Nritya Visharad Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Manipuri Nritya Visharad Part 1 Syllabus

मणिपुरी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र – ५०

क्रियात्मक -१००

शास्त्र

  • मणिपुरी नृत्य की उत्पति का इतिहास ।
  • लाई हारोबा नृत्य का चरित्र वर्णन ।
  • मणिपुरी रासलीला का पूर्ण ज्ञान ।
  • अचोवा भंगी पराग, खरम्ब परांग, वृन्दावन परांग, गोष्टभंगी परांग की विस्तारपूर्वक जानकारी ।
  • संयुक्त तथा असंयुक्त हस्त मुद्रा एवं इनकी उपयोगिता ।
  • नव रस का ज्ञान तथा नृत्य में इनकी उपयोगिता ।
  • अभिनय, इसके विभिन्न प्रकार तथा मणिपुरी नृत्य में इसका स्थान नायक तथा नायिका भेदों का सविस्तार ज्ञान ।
  • निबन्ध-क : नृत्य तथा शिल्पकला, ख : नृत्य शिक्षण की उपयोगिता ग : जीवन में नृत्य की उपयोगिता, घ : नृत्य और धर्म, ड: मणीपुरी रास लीला की उत्पत्ति एवं विकास, च: मणीपुरी नृत्य में प्राचीन भारतीय संस्कृति की झलक ।
  • परिभाषा-स्वरमाला, चतुरंग, कीर्तन, प्रबन्ध नृत्य, करताल चोलम
  • मणीपुरी नृत्य की रंगभूषा व वेशभूषा का ज्ञान ।

क्रियात्मक

  • मणिपुरी नृत्य शैली में रास लीला का प्रदर्शन ।
  • ‘कबुई नागा नृत्य का क्रियात्मक ज्ञान ।
  • कृष्णरास, बसन्तरास, महारास, कुजरास, नृत्य रास का प्रदर्शन ।
  • अचोवा भंगी परांग की सम्पूर्ण जानकारी ।
  • कवि जयदेव, चन्डी दास तथा विद्यापति पदावलि अनुयायी मणिपुरी नृत्य का प्रदर्शन ।
  • गोष्ट भंगी अथवा गोष्टलीला प्रथम दस भाग ।
  • मुद्राओं का क्रियात्मक ज्ञान ।
  • असंयुक्त हस्त मुद्राओं का क्रियात्मक ज्ञान
  • लाईहरोवा एवं पुंग चोलम का क्रियात्मक ज्ञान ।
  • निम्नलिखित का क्रियात्मक ज्ञान: – स्वरमाला, चतुरग, कीर्ति, प्रबन्ध नृत्य करताल चोलम ।
  • निम्नलिखित नृत्य करने की क्षमता-बसंत का अभिसार, महारास एवं कुजरास।
  • नागा नृत्य के विभिन्न प्रकारों का उनके परिचय सहित प्रर्दशन करने की क्षमता ।
  • टिप्पणी-पूर्व वर्षो का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top