Bharat Natyam Junior Diploma 2nd Year Syllabus In Hindi
भरत नाट्यम नृत्य
शास्त्र पाठ्यक्रम
(1).अलारिपु तथा यतिस्वरम् का अर्थ सहित पूर्ण ज्ञान।
(2).सप्त तालों का साधारण परिचय।
(3).भरत नाट्यशास्त्र के निम्न 10 संयुक्त मुद्राओं के श्लोक तथा उनका अर्थ सहित पूर्ण ज्ञान – अंजली, कर्पात, पुशपुट, शिवलिंग, करकट, कटकावर्धन, स्वस्तिका, शकट और चक्र।
(4)रूक्मिणि देवी अरूण्डेल तथा बाला सरस्वती की जीवनी तथा भरतनाटयम में उनका योगदान।
(5).भरतनाट्यम का संक्षिप्त इतिहास।
(6).ध्वनि, ध्वनि की उत्पत्ति, कम्पन, आंदोलन, आंदोलन संख्या तथा नाद की संक्षिप्त व्याख्या।
क्रियात्मक पाठ्यक्रम
(1).अलारिपु तीन लयों में करके बताना (ठाह, दुगुन और चौगुन)।
(2). यतिस्वरम् के विभिन्न यतियों का अभ्यास।
(3).प्रथम वर्ष के अडवु मुद्रा सहित करके बताना।
(4).हाथ और सिर का साधारण संचालन तीन लयों में।