Up Board Class 10 Sangeet Gayan Syllabus for Class – X 10th Up Board 2023-24
विषय – संगीत (गायन)
कक्षा-10
इसमें 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 30 अंकों का विद्यालय स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य होगा।
भाग (क)
(शास्त्रीय शब्दावली की परिभाषा एवं व्याख्या)
पूर्णांक 100
अंक – 35
नाद, नादोत्पत्ति, नाद के प्रकार एवं विशेषतायें शब्द और वर्णों का गायन, स्वरों का स्पष्ट उच्चारण, तीनों सप्तकों का अध्ययन (मध्य, मन्द्र एवं तार) आवाज के गुणों का उत्कर्ष और उसकी सुरक्षा के लिये स्वास्थ्य और भोजन सम्बन्धी नियम, भातखण्डे एवं विष्णु दिगम्बर स्वर एवं स्वर लिपि पद्धति का तुलनात्मक अध्ययन, थाटों का वर्गीकरण और थाट से रागों की उत्पत्ति, मुर्की, कण, वर्जित, वक्र, मींड, सम, खाली एवं भरी ।
भाग (ख)
(संगीत का इतिहास एवं रागों का अध्ययन)
अंक – 36
- ध्रुपद, टप्पा, ठुमरी, तराना बड़ा ख्याल तथा छोटे ख्याल की परिभाषा पाठ्यक्रम के रागों की विशेषता, स्वर – विस्तार एवं अलंकारों के माध्यम से रागों की बढ़त और उसमें भेद पाठ्यक्रम के बोलों के तालों एवं दुगुन का ज्ञान एवं तालों को लिपिबद्ध करने की योग्यता, स्वर-समूहों के छोटे-छोटे टुकड़ों के आधार पर राग को पहचानने एवं उनकी बढ़त की योग्यता, संगीत सम्बन्धी सामान्य विषयों पर छोटा निबन्ध लिखना, तानसेन एवं विष्णु दिगम्बर की जीवनी ।
- बिहाग एवं भैरवी रागों का विस्तृत अध्ययन प्रत्येक में एक-एक गीत छात्रों को तैयार करना है। देश, बागेश्वरी एवं काफी रागों की साधारण जानकारी होनी चाहिये ।
- प्रत्येक राग में एक गीत ( सरगम या लक्षण गीत ) होना आवश्यक है।
- प्रत्येक राग का आरोह-अवरोह एवं पकड़ गाना विद्यार्थी को अवश्य आना चाहिये तथा उसको लिखने की क्षमता होनी चाहिये।
- उपर्युक्त गीतों के साथ दादरा, तीनताल, झपताल, एकताल, चारताल, नामक तालें प्रयुक्त होनी चाहिये ।
नोट :- उपर्युक्त निर्धारित रागों एवं तालों पर आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा ली जायेगी जो 10 अंकों की होगी तथा 10 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित है। जिसका मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा ।
संगीत (गायन) प्रोजेक्ट कार्य
नोट :- निम्नलिखित में से कोई तीन प्रोजेक्ट छात्रों से तैयार करायें अध्यापक विषय से सम्बन्धित अन्य प्रोजेक्ट भी दे सकते हैं।
1 – महान संगीतज्ञों के चित्र एकत्रित करके स्क्रैप बुक में चिपकाना तथा उनके नाम एवं जन्म – मृत्यु का उल्लेख करना ।
2- वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में संगीत में प्रयोग किये जाने वाले वाद्य यन्त्रों के चित्रों को एकत्र करके उनके नामों का उल्लेख करते हुए स्क्रॅप बुक में लगाना ।
3- श्री विष्णु नारायण भातखण्डे की सांगीतिक रचनाओं की एक सूची तैयार कीजिये ।
3- श्री विष्णु नारायण भातखण्डे की सांगीतिक रचनाओं की एक सूची तैयार कीजिये । 4- स्वरों के शुद्ध एवं विकृत प्रकारों को चार्ट पेपर पर अंकित कीजिये ।
5- तबले का चित्र बना कर उसके विभिन्न अंगों के नाम लिखिये ।
6- राग की मुख्य जातियों एवं उपजातियों को तालिका के द्वारा स्पष्ट कीजिये ।
7-किन्हीं चार प्राचीन संगीत वाद्य यन्त्रों के नामों का उल्लेख करते हुए उनसे सम्बन्धित शीर्ष संगीतकारों के नाम लिखिये ।
8- श्री भातखण्डे तथा विष्णु दिगम्बर स्वर लिपि एवं ताल लिपि पद्धति की तुलना चार्ट बनाकर कीजिये ।
9- सितार अथवा तानपुरे का प्रारूप तैयार कर उनके अंगों का नामकरण भी कीजिये । इच्छानुसार वैलवेट पेपर या थर्माकोल का प्रयोग किया जा सकता है।
10- चार भारतीय नृत्य शैलियों के चित्र, नाम तथा उनसे सम्बन्धित शीर्ष कलाकारों के नाम स्क्रैप बुक में अंकित कीजिये ।
शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु आन्तरिक मूल्यांकन
- प्रथम आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा – (प्रयोगात्मक तथा प्रोजेक्ट कार्य) अगस्त माह 10 अंक (5+5)
- द्वितीय आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा – (प्रयोगात्मक तथा प्रोजेक्ट कार्य) दिसम्बर माह10 अंक (5+5)
- चार मासिक परीक्षाएं 10 अंक
- प्रथम मासिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर) मई माह
- द्वितीय मासिक परीक्षा ( वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर) जुलाई माह
- तृतीय मासिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर) नवम्बर माह
- चतुर्थ मासिक परीक्षा ( वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर) दिसम्बर माह
चारों मासिक परीक्षाओं के प्राप्तांकों के योग को 10 अंकों में परिवर्तित किया जाय।