Up Board Class 9 Painting Syllabus for Class – IX 9th Up Board 2023-24
विषय- रंजन कला
कक्षा-9
इस विषय में 70 अंकों का केवल एक प्रश्न-पत्र तीन घन्टे का होगा। प्रश्न – पत्र तीन खण्डों में विभक्त होगा जिसमें से किन्हीं दो खण्डों के प्रश्न हल करने होंगे ।
खण्ड – क (चित्र संयोजन) 45 अंक
भारतीय चित्रण शैली अथवा स्वतन्त्र शैली में काल्पनिक चित्र जिसमें कम से कम एक मानव आकृति एवं पृष्ठ भूमि में साधारण दृश्य अंकित किये जायें दिये जल रंग अथवा पोस्टर रंग में तैयार किया जाये। चित्र लगभग पूरे पृष्ठ पर बनाया जाय ।
खण्ड – ख (वस्तु चित्रण) 25 अंक
साधारण जीवन में दैनिक उपभोग की घरेलू वस्तुयें, पालतू जानवर, शाक-सब्जी और फल-फूल आदि किन्हीं दो वस्तुओं का स्मृति से चित्र, छाया प्रकाश दर्शाते हुये अंकित करना । चित्र एक वर्ण (मोनोक्रोम) पेंसिल, क्रेयान, काली स्याही में चित्रित किया जाये ।
खण्ड – ग (चित्रकला के मूलतत्व) 25 अंक
इस खण्ड में पाँच प्रश्न होंगे, जिसमें से कुल तीन प्रश्न करने होंगे।
(1) रेखा (Line) A
(2) रंग या वर्ण (Colour) A
( 3 ) तान (Tone) A
(4) पोत ( Texture) A
(5) आकृति ( Form ) A
(6) अन्तराल (Space) A
(7) षडंग (चित्रकला के 6 अंग ) ।
पुस्तकें :-
कोई भी पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नहीं की गयी है। विद्यालयों के प्रधान विषय के अध्यापक के परामर्श से पाठ्यक्रम उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें ।
प्रायोगिक एवं आन्तरिक मूल्यांकन 30अंक
प्रायोगिक एवं आन्तरिक मूल्यांकन के अन्तर्गत 15 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिये तथा 15 अंक मासिक परीक्षा के लिये निर्धारित है जिसका मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा ।
प्रोजेक्ट कार्य की सूची
नोट :- निम्नलिखित में से कोई तीन प्रोजेक्ट छात्रों से तैयार करायें अध्यापक विषय से सम्बन्धित अन्य प्रोजेक्ट भी दे सकते हैं। प्रत्येक प्रोजेक्ट 5 अंक का है।
निम्नलिखित कथनों के रंगीन पोस्टर बनाकर घर में एवं विद्यालय में लगायें :-
(1) जल ही जीवन है।
(2) अधिक अन्न उपजाओ ।
( 3 ) सच बोलो।
(4) प्रातः उठो ।
(5) बड़ों का आदर करो ।
एवं
(6) किसी भारतीय चित्रकार का चित्रकला में योगदान ।
प्रायोगिक एवं आन्तरिक मूल्यांकन
शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु आन्तरिक मूल्यांकन
- प्रथम आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा – (दो प्रोजेक्ट कार्य प्रत्येक 05 अंक का) अगस्त माह 10 अंक (5+5)
- द्वितीय आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा – (एक प्रोजेक्ट कार्य तथा परीक्षा) दिसम्बर माह ) 10 अंक (5+5)
- चार मासिक परीक्षाएं 10 अंक
प्रथम मासिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर) मई माह
द्वितीय मासिक परीक्षा ( वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर) जुलाई माह
तृतीय मासिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर) नवम्बर माह
चतुर्थ मासिक परीक्षा ( वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर) दिसम्बर माह