Krintan In Music In Hindi
ऊँचे स्वर से नीचे स्वर पर आते समय दो या उससे अधिक स्वरों को शीघ्रतापूर्वक बजाने को कृन्तन कहते हैं। सितार में मिजराब के एक प्रहार से जब दो या उससे अधिक स्वरों को एक साथ शीघ्रता से बजाया जाये जिसमें एक स्वर का दूसरे से सम्बन्ध बना रहे तो इसे ‘कृन्तन’ कहते हैं।
यह तन्त्र वाद्य की एक विशिष्ट क्रिया है, जिसके अन्तर्गत एक बार ही ‘दा’ या ‘रा’ बजाकर उसी ध्वनि में एक से अधिक स्वर निकाले जाते हैं। इन स्वरों को निकालने के लिए अलग से ‘दा’ या ‘रा’ बजाने की आवश्यकता नहीं होती।