Haryana Board Class 11 Dance Syllabus 2023-24 & Theory Notes

Please Rate This Post ...

Dance Syllabus for Class XI 11th Haryana Board 2023-24

पाठ्यक्रम संरचना (2023-24 )

कक्षा ग्यारहवीं    विषयः नृत्य    कोड: 700

क्रमसंख्याअध्यायअंक
1.कथक व भरतनाट्यम में तुलना5
2.भारतीय नृत्य का संक्षिप्त परिचय एवं परिभाषाऐ5
3.भारतीय नृत्य में घुँघरू, नृतक के गुण व अवगु4
4.निर्धारित विषय के द्वारा नृत्य परिचय व नृत्य में प्रयोग3
5. तीन ताल, रुपक ताल व एक ताल का संपूर्ण परिचय5
6.कथक का परिचय एवं ठुमरी की उत्पत्ति6
7.ड्रामा का नृत्य में योगदान एवं नृत्य का साहित्य से संबंध2
 कुल30
 प्रायोगिक परीक्षा50
 आंतरिक मूल्य20
 कुल योग100

अध्याय 1: कथक व भरतनाट्यम में तुलना

  • कथक नृत्य व भरतनाट्यम में तुलना कथक का तराना अन्य नृत्यों के किस भाग के समान है वेशभूषा व भावपक्ष में भिन्नता ।

अध्याय 2: भारतीय नृत्य का संक्षिप्त परिचय एवं परिभाषाऐ

  • भारतीय नृत्य का संक्षिप्त परिचय उसके भेद विशेषतायें तथा उसका सृजन । महत्वपूर्ण परिभाषिक शब्द ठेका, ततकार, पढंत, हस्तक, आमद, करण, अंगहार, लय ।

अध्याय 3: भारतीय नृत्य में घुँघरू, नृतक के गुण व अवगुण 1

  • भारतीय नृत्य मैच चिरसंगी घुंघरुओं का महत्त्व विशेषताएं एवं उपयोग। नृतक के गुण व अवगुण

अध्याय 4: निर्धारित विषय के द्वारा नृत्य परिचय व नृत्य में प्रयोग

  • निर्धारित विषय के द्वारा नृत्य परिचय व नृत्य में प्रयोग रामायण,महाभारत,पंचतंत्र|

अध्याय 5: तीन ताल, रुपक ताल व एक ताल का संपूर्ण परिचय

  • तीन ताल व रूपक ताल का ठेका, ताली, खाली, विभाग, मात्रा, चिन्ह । एक ताल का ठेका, ताली, खाली, विभाग, मात्रा, चिन्ह। तीनताल व एक ताल में एक उठान, कवित, तिहाई, तोड़ा, परन, टुकड़ा लिपिबद्ध करना |

अध्याय 6: कथक का परिचय एवं ठुमरी की उत्पत्ति

  • कथक का विस्तृत परिचय, कथक का क्रम, वेशभूषा, गत निकास व गत भाव का कथक में प्रयोग | ठुमरी की उत्पत्ति एवं विकास ।

अध्याय 7: ड्रामा का नृत्य में योगदान एवं नृत्य का साहित्य से संबंध

  • भारतीय नृत्य तथा ड्रामा का परिचय, ड्रामा तथा नृत्य का तालमेल, दोनों में समानता, ड्रामा का नृत्य में योगदान महत्त्व व उपयोगिता । नृत्य व साहित्य का संबंध व साहित्य का नृत्य में उपयोग ।

प्रायोगिक :

1. तीनताल, एकताल में तत्कार एकगुण, दोगुण, चौगुन

2. तीनताल, एकताल में पढंत एकगुण, दोगुण, चौगुन (हस्त क्रिया द्वारा)

3. तीनताल में निम्नलिखित रचनाओं का नृत्य द्वारा प्रदर्शन एवं पढंत:

  1. गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, शिव वंदना
  2. थाट
  3. टुकड़ा
  4. तिहाई

4. एकताल में निम्नलिखित रचनाओं का नृत्य द्वारा प्रदर्शन एवं पढंत:

  1. परण
  2. तोड़ा
  3. तिहाई

प्रश्न प्रारूप (2023-24)

प्रश्न के प्रकारअंकसंख्याविवरणकुल अंक  
वस्तुनिष्ठ प्रश्न  ½122 बहुविकल्पीय प्रश्न।   02 रिक्त स्थान भरें प्रशन।   02 अभिकथन कारण प्रशन   02 मिलान करो -प्रश्न   02 सही कथन प्रशन6
अति लघुउत्तरात्मक प्रश्न½808 एक शब्द में उत्तर प्रकार प्रशन।4
लघुउत्तरात्मक प्रश्न25किसी भी 01 प्रश्न में आंतरिक विकल्प दिया जाएगा8
दीर्घ उत्तरात्मक प्रश्न63किसी एक का आंतरिक विकल्प प्रश्न दिया जाएगा12
कुल28 30

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top