Rupak Taal In Music In Hindi

रूपक ताल Rupak Taal 7 Matras 3 Partitions Bol Theka Music Notes In Hindi

4.4/5 - (13 votes)

रूपक ताल में 7 मात्रा होती हैं और इस ताल में 3 विभाग होते हैं । पहला विभाग 3 मात्राओं का और शेष दो विभाग 2-2 मात्राओं के हैं । यह ताल फिल्मी गीत ,लोकगीत , भजन  में प्रयोग होती है|

7 मात्रा  में से पहली मात्रा को सम कहा जाता है और इस ताल में खाली मात्रा नहीं  होती है ।

Rupak Taal

रूपक ताल परिचय –

मात्रा –7 मात्रा

विभाग –3 विभाग

ताली –  1, 4 और 6  ठी

खाली – इस ताल में खाली मात्रा नहीं होती है ।

Rupak Taal Bol in Hindi

बोल – ती ती  ना /धी ना /धी ना

रूपक ताल ठेका –

ठाह  या एक गुन में लिखने का तरीका –

मात्रा1   23 45 67
बोलती ती ना धी ना धी ना
चिन्हx   2  3 

दो गुन में लिखने का तरीका –

इस ताल को दुगुन में लिखने के लिए दो बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1   23 45 67
बोलतीती  नाधी  नाधी  नाती  तीना  धीना  धीना
चिन्हx   2  3 

तीगुन में लिखने का तरीका

इस ताल को तीगुन में लिखने के लिए तीन  बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1   23 45 67
बोलतीतीना  धीनाधी  नातीती नाधीना धीनाती  तीनाधी नाधीना
चिन्हx   2  3 

चौगुन में लिखने का तरीका

इस ताल को चौगुन में लिखने के लिए चार  बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1   23
बोलतीतीनाधी  नाधीनाती तीनाधीना
चिन्हx  
45 67
धीनातीतीनाधीनाधी नातीतीना  धीनाधीना
2  3 

रूपक ताल को हाथ पर लगाने का तरीका –

ताल को हाथ पर दिखने में दोनों हाथो का प्रयोग होता है

पहला विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर पहली मात्रा पर ताली देते हुए 3 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

दूसरा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 4थी   मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

तीसरा विभाग – दायें हाथ से 6ठी  मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं

रूपक ताल प्रश्न उत्तर –

रूपक ताल में कितने मात्रा होती हैं ?

रूपक ताल में 7 मात्रा होती हैं |

रूपक ताल के बोल क्या हैं ?

बोल – ती ती  ना /धी ना /धी ना

ती ती  ना बोल के ताल का क्या नाम है ?

रूपक ताल के बोल ती ती ना से शुरू होते हैं

रूपक ताल में कितनी ताली और कितनी खाली होती है?

रूपक ताल में ताली –  1, 4 और 6  ठी मात्रा पर और खाली  मात्रा  नहीं होती है

रूपक ताल में कुल कितने विभाग होते हैं?

रूपक ताल में 3 विभाग होते हैं । पहला विभाग 3 मात्राओं का और शेष दो विभाग 2-2 मात्राओं के हैं ।

रूपक ताल का ठाह क्या है ?

रूपक ताल ठाह  – ती ती  ना /धी ना /धी ना

रूपक ताल का कहाँ प्रयोग होता है ?

रूपक ताल फिल्मी गीत ,लोकगीत , भजन  में प्रयोग होती है|

रूपक ताल को हाथ पर कैसे लगते हैं ?

रूपक ताल को हाथ पर लगाने का तरीका –
ताल को हाथ पर दिखने में दोनों हाथो का प्रयोग होता है
पहला विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर पहली मात्रा पर ताली देते हुए 3 बार गिनते और बोल बोलते हैं 
दूसरा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 4थी   मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं 
तीसरा विभाग – दायें हाथ से 6ठी  मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं

2 thoughts on “रूपक ताल Rupak Taal 7 Matras 3 Partitions Bol Theka Music Notes In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top