Vocal Music Sangeet Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

4.6/5 - (7 votes)

Vocal Music Sangeet Bhushan Part 1 Syllabus

गायन

परीक्षा के अंक

Max- 100                                                             

शास्त्र – 25

क्रियात्मक – 75

शास्त्र मौखिक

  • विकृत  और शुद्ध स्वरों का ज्ञान ।
  • इस वर्ष के निर्धारित राग समूहों का परिचय जानना आवश्यक है ।
  • अपने वाद्ययंत्र के विभिन्न अंगों के नाम साथ वाद्ययंत्र का ज्ञान ।
  • पं. विष्णुदिग्गम्बर प्लुसकर और पं. विष्णु नारायण भातखण्डे की स्वरलिपि पद्धति का ज्ञान ।
  • गीतों के प्रकार – सरगम गीत तथा लक्षण गीत
  • इस वर्ष के लिए निर्धारित तालों के ठेके ताली , खाली तथा विभाग सहित विलंबित और दुगुन में लिखने का अभ्यास ।
  • दिये गये स्वर समूहों को देखकर राग पहचानना ।
  • पाठ्यक्रम में निर्धारित ताल समूहों के ठेकों की ठाह और दुगुन लयकारी लिखने का अभ्यास ।

क्रियात्मक

  • शुद्ध तथा विकृत व कोमल स्वरों में सरल अलंकार गाने का अभ्यास ।
  • निम्नलिखित राग समूहों में छोटा ख्याल दो आलाप व चार तानों सहित (ध्रुपद गायन परीक्षार्थीयों को ठाह तथा दुगुन लयकारी सहित ध्रुपद गायन ) किन्ही दो रागों में साधारण आलाप गाने का अभ्यास –
  • निर्धारित राग – अल्हैया बिलावल ,यमन , भूपाली , खमाज , भैरव , बिहाग तथा आसावरी
  • ध्रुपद गायन के परीक्षार्थियों को सूलताल में निबंद्ध एक गीत और एक सरगम गीत जानना आवश्यक है ।
  • इस वर्ष के लिए निर्धारित राग समूह में से किसी एक राग में लक्षण गीत और एक सरगम गीत जानना आवश्यक है । 
  •    स्वर विस्तार सुनकर राग पहचानने की क्षमता ।
  • निम्नलिखित ताल समूहों के ठेको के बोल ठाह और दूगुन लय ताली , खाली, दिखाकर बोलने का अभ्यास –

दादरा , कहरवा, तीनताल, झपताल , और एकताल

ध्रुपद गायन के लिए – दादरा , कहरवा , चौताल , एकताल  तथा सूल ताल ।

  •  राष्ट्रिए गान – जन गण मन ।   
  • कहरवा और दादरा तालों में गीत ।

टिप्पणी – पूर्व वर्ष का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top