Tabla & Pakhawaj Prarambhik Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Tabla & Pakhawaj Prarambhik Part 1 Syllabus


तबला और पखावज

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १००

शास्त्र – २५,

क्रियात्मक- ७५

शास्त्र मौखिक

  • परिभाषा- ठेका, ताल, लय, सम, ताली, खाली, आवर्तन, विभाग, तिहाई।
  • पाठ्यक्रम में निर्धारित ताल समूह को मात्रा एंव विभाग सहित बोलना।
  • पाठ्यक्रम में निर्धारित ताल समूहों का ठेका ताली, खाली ठाह, दुगुन लय में बोलने का अभ्यास।
  • अपने वाद्य के अंगों का ज्ञान।
  • लय एंव उसके प्रकार ।
  • आपके वाद्य पर निकलने वाले एक हाथ के तथा दोनों हाथ के बोलों का ज्ञान।

क्रियात्मक

  • एक से आठ मात्रा तक हाथ पर ताली की सहायता से ठाह और दुगुन बोलने का अभ्यास ।
  • निम्नलिखित तालों को बजाने एवं हस्त क्रियाओं द्वारा प्रदर्शित करने का अभ्यास- त्रिताल, कहरवा तथा दादरा  
  • त्रिताल में दो कायदे, दो रेले एवं तिहाई बजाने का अभ्यास ।
  • दादरा एवं कहरवा तालों के तीन-तीन प्रकार ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top