Tabla & Pakhawaj Prarambhik Part 1 Syllabus In Hindi
तबला और पखावज
परीक्षा के अंक
पूर्णाक : १००
शास्त्र – २५,
क्रियात्मक- ७५
शास्त्र
(1).परिभाषा- ठेका, ताल, लय, सम, ताली, खाली, आवर्तन, विभाग, तिहाई।
(2).पाठ्यक्रम में निर्धारित ताल समूह को मात्रा एंव विभाग सहित बोलना।
(3).पाठ्यक्रम में निर्धारित ताल समूहों का ठेका ताली, खाली ठाह, दुगुन लय में बोलने का अभ्यास।
(4).अपने वाद्य के अंगों का ज्ञान।
(5).लय एंव उसके प्रकार ।
(6).आपके वाद्य पर निकलने वाले एक हाथ के तथा दोनों हाथ के बोलों का ज्ञान।
क्रियात्मक
(1).एक से आठ मात्रा तक हाथ पर ताली की सहायता से ठाह और दुगुन बोलने का अभ्यास ।
(2).निम्नलिखित तालों को बजाने एवं हस्त क्रियाओं द्वारा प्रदर्शित करने का अभ्यास- त्रिताल, कहरवा तथा दादरा
(3).त्रिताल में दो कायदे, दो रेले एवं तिहाई बजाने का अभ्यास ।
(4).दादरा एवं कहरवा तालों के तीन-तीन प्रकार ।