Vocal Music Prarambhik Final Syllabus
गायन
परीक्षा के अंक
Max- 100
शास्त्र – 25
क्रियात्मक – 75
शास्त्र मौखिक
- परिभाषा – स्थाई ,अन्तरा ,संचारी आभोग ,वादी, संवादी ,ताल, मात्रा, तथा थाट ।
- संगीत की दो मुख्य पद्धतियों के बारे में ज्ञान ।
- पाठ्यक्रम में निर्धारित रागों का परिचय जानना आवश्यक है ।
- विष्णुदिगम्बर जी का परिचय ।
क्रियात्मक
- पाठ्यक्रम के अन्तर्गत समस्त रागों की आरोह तथा अवरोह सहित पाँच सरल अलंकारों का अभ्यास।
- पाठ्यक्रम में निर्धारित रागों के आरोह , आवरोह को ठाह , दुगुन तथा चौगुन लय में गाने का अभ्यास ।
- निम्नलिखित राग समूह में दो स्वर मालिका , एक लक्षण गीत तथा द छोटे ख्याल जानना आवश्यक है .
- ध्रुपद गायन के परीक्षार्थियों को ख्याल के बदले दो ध्रुपद विलंबित लय तथा दुगुन लय में गाने का अभ्यास आवश्यक है –
निर्धारित राग – काफी , खमाज ,भैरव ।
- निम्नलिखित तालों का पूर्ण परिचय तथा ताली , खाली, दिखा कर ठेका बोलने का अभ्यास ।
ख्याल गायन के लिए निर्धारित ताले – दादरा , कहरवा, तीनताल ।
ध्रुपद गायन के लिए – झपताल , चौताल , और सूलताल ।