Rabindra Nritya Prarambhik Part 1 Syllabus In Hindi
रबिन्द्रा नृत्य
परीक्षा के अंक
पूर्णांक : १००
शास्त्र – २५
क्रियात्मक- ७५
शास्त्र
(1).पूजा, प्रकृति और शिशु गीति में निर्वाचित गान समूह की वाणी कविता के आकार में बोलने का अभ्यास ।
(2).परिभाषा – ताली, खाली, नृत्य, नाट्य ।
(3).इस वर्ष में निर्धारित नृत्य के संगीत का साधारण परिचय ।
क्रियात्मक
(1).प्राथमिक मणिपुरी चाली नृत्य का १ से ४ क्रम तक अभ्यास ।
(2).प्राथमिक सिर-संचालन ।
(3).दादरा और कहरवा ताल की ताली-खाली दिखलाकर बोलने का अभ्यास ।
(4).निम्नलिखित को रवीन्द्र संगीत के साथ नृत्य करने की क्षमता- पूजा – १, प्रकृति – २, शिशु गीति- १ ।