Rabindra Nritya Bhushan Final Syllabus In Hindi
रबिन्द्रा नृत्य
परीक्षा के अंक
पूर्णांक – १५
शास्त्र- ५०
क्रियात्मक – १००
शास्त्र
(1).रवीन्द्रनाथ के गीति नाट्यों का साधारण ज्ञान ।
(2).रवीन्द्र नाथ नृत्य में बाउल का प्रभाव, शास्त्रीय नृत्य का प्रभाव, भिन्न-भिन्न देशीय नृत्य का प्रभाव ।
(3).रवीन्द्र नृत्य की वेशभूषा और अंग सज्जा के सम्बन्ध में विस्तृत ज्ञान।
(4).पाठयक्रम में निर्धारित ताल समूह के पूर्ण परिचय के साथ ठाह और दुगुन लय में ताल लिपि में लिखने का ज्ञान ।
(5).रवीन्द्र षष्ट ताल पद्धति – उत्तर भारतीय ताल पद्धति के बीच अन्तर ।
(6).भारतीय नृत्य शैली का संक्षिप्त इतिहास ।
(7).रस तथा भाव की परिभाषा ।
(8).अभिनय के विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में ज्ञान ।
(9).ग्रीवा भेद के सम्बन्ध में ज्ञान ।
(10).जीवनी-विष्णु चक्रवर्ती, प्रतिभा देवी ।
क्रियात्मक
(1).अर्धझप, नवताल, झपताल और एकादशी ताल में कम से कम एक रवीन्द्र संगीत के सहयोग से नृत्य एवं तालों को ताली खाली के साथ बोलने का अभ्यास ।
(2).निम्नलिखित में से आठ का रविन्द्र संगीत के साथ नृत्य पूजा – २, प्रेम – २, प्रकृति – १, विचित्र – १, स्वदेश – १ ।
(3).कथाकली ‘तोडायाम’ नृत्य ।
(4).मणिपुरी चाली-१६ से २४ क्रम तक ।
(5).भरत नाट्यम – आढ़ऊ- ३१ से ५० क्रम तक ।
(6).रवीन्द्र नृत्य – नाट्यम की नयिका चरित्र का नृत्य ।
(7).असंयुक्त मुद्रा की प्रथम पताका मुद्रा का व्यवहार एवं क्रियात्मक ज्ञान ।
(8).दृष्टिभेद के सम्बन्ध में प्राथमिक ज्ञान ।
टिप्पणी : पूर्व वर्षों का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।