Preveshika Pratham Vocal Syllabus In Hindi
गायन
परीक्षा के अंक
पूर्णांक : 75
नियुनतम 26
क्रियात्मक : 60
शास्त्र (मौखिक ) : 15
शास्त्र :
- निम्नलिखित शब्दों की संक्षिप्त परिभाषाएँ :-
संगीत , ध्वनि, नाद , स्वर , शुद्ध स्वर , विकृत स्वर (कोमल स्वर , तीव्र स्वर ), वर्जित स्वर , सप्तक , मेल , अलंकार (पलटा ) , राग , जाती (औडव , षाडव, सम्पूर्ण ) , वादी , संवादी , पकड़ , आलाप , तान , स्वरमलिका , ( सरगम गीत ) लक्षण गीत , स्थायी , अंतरा , लय (विलंभित , मध्य , द्रुत ) , मात्रा , ताल , विभाग , सं , ताली , खाली , दुगुन , ठेका , वर्जित स्वर , आवर्तन इन सभी पारिभाषिक शब्दों का वर्णन पाठयक्रम के राग तथा तालों के उधारण ध्वरा स्पष्ट किया जाए ।
- पाठ्यक्रम के रागों का शास्त्रीय ज्ञान : रागों के मेल (थाट) , स्वर , आरोह , आवरोह , पकड़ , मुख्य – स्वर समुदाय , समय, जाति , वादी , संवादी , वर्जित स्वर , आदि का विवरण ।
- स्वरलिपि के चिन्हों का प्रारम्भिक ज्ञान ।
क्रियात्मक :
- स्वरज्ञान : – सात शुद्ध स्वरों को गाना / बजाना , पहचानना । कोमल , तीव्र , स्वरों को गाना / बजाना तथा राग के स्वरों की सहायता से उनको पहचानना । निम्नलिखित शुद्ध स्वरों के पाँच सरल अलंकार विलंभित तथा मध्य लय में गाना / बजाना तथा हर अलंकार का प्रयोग पाठ्येक्रम के किसी एक राग में करना ।
- सारे , रेग , गम ……….सां नि , नि ध , ध प
- सा रे सा , रे ग रे , ग म ग , …. सां नि सां , नि ध नि , ध प ध (दादरा ताल में )
- सा रे ग सा रे ग म , रे ग म रे ग म प …………(रूपक ताल में) ।
- सा ग रे सा , रे म ग रे , ग प म ग …….(तीन ताल में ) ।
- सा म , रे प , ग ध …………
- राग ज्ञान : –
यमन ,काफी , खमज , भीमप्लासी ,बागेश्री , भूपली , देश , दुर्गा ।
- एन सभी रागों के आरोह – अवरोह , पकड़ तथा प्रारभिक आलाप/ स्वर विस्तार ।
- हर राग में मध्य लय का एक गीत अठुवा गत ।
- एनमें से किनही 6 रागों में बंदिश / गत , आलाप / स्वरविस्तार , तान सहित अठुवा, गत तौड़ोसहित 5 मिनट तक गाने अथवा बजने की तैयारी ।
- झपताल अथवा रूपक अठुवा एकताल में एक गीत , दो सरगम गीत तथा दो लक्षण गीत , एक द्रुपद (दुगुनसहित ) एक भजन इस प्रकार सात अतिरिक्त गीत पाठ्यक्रम के रागों में किए जाएँ । वादन के विधार्थियों के लिए त्रिताल के अतिरिक्त अन्य तालों में दो रचनाएँ , तथा एक धुन वाध्यानुकूल अलंकार विशिष्ट बोलों सहित किए जाएँ ।
- मुख्य रागदार्श्क स्वरों ध्वरा राग पहचानना ।
- “वन्देमातरम” और “जन गण मन ” यह राष्ट्र गीत गाना – बजाना आवश्यक है ।
- ताल ज्ञान : – एकताल , चारताल ,झपताल की जानकारी तथा हाथ से ताल देकर बोलने का अभ्यास ।
अंक तालिका
सूचना : – इस परीक्षा के लिय हर एक विध्यार्थी को 15 मिनट का समय होगा । हर एक विध्यार्थी की परीक्षा अलग – अलग लेना आवश्यक है ।
हारमोनियम का उपयोग केवल आधार स्वर ( षडज – पंचम / माध्यम ) के लिए होगा । संगत करने की अनुमति केवल प्रथम राग गाते समय होगी ।
पूछे गए राग में आलाप तान के साथ बंदिश : 8 अंक तथा अन्य एक राग में तीन आलाप या 5 तान के साथ बंदिश : 7 अंक । कुल : 15 अंक ।
एक अलंकार शुद्ध स्वरों में तथा एक किसी राग में : – 6 अंक ।
द्रुपद या वध्यानुकुल अलंकार थाह तथा दुगुन में : 5 अंक ।
तीन ताल को चोरकर अन्य में बंदिश : 5 अंक ।
लक्षण गीत , भजन , सरगम गीत , धुन , वंदे मातरम तथा जन गण मन एन में से कोई तीन प्रकार : 12 अंक ।
राग पहचानना ( तीन राग ) : 6 अंक ।
स्वर पहचानना सा रे ग , ध नि , ग म प , म प नि इस प्रकार दो स्वर समूह 6 अंक ।
दो तालों की जानकारी तथा हाथ से ताल देकर ठेका बोल्न : 5 अंक ।
शस्त्रा (मौखिक) : –
एक राग की जानकारी : 5 अंक ।
किसी एक गीत / गत प्रकार या स्वर लिपि पध्दति की जानकारी : 4 अंक तथा अन्य तीन चोटी परिभाषाएँ : 6 अंक ।
कुल : – 15 अंक ।
सर्व योग : 75 अंक ।
Dear sir / mam,
Kindly send syllabus of visharad vocal music.
Thnx
https://saraswatisangeetsadhana.in/vocal-music-syllabus-of-visharad-final-fifth-year/
Respected Sir madam,
kindly provide the syllabus for harmonium Prarambhik. Gandharva Mahavidyalaya
Dear sir/ma’am,
Kindly send the syllabus of praveshika pratham.
Thank you .