Painting Prarambhik Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Painting Prarambhik Final Syllabus In Hindi

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पूर्णांक : १००

शास्त्र- २५

क्रियात्मक – ७५

शास्त्र मौखिक

(1).

(a).Secondary Colour (द्वितीय श्रेणी रंग) एंव Tertiary Colours(तृतीय श्रेणी रंग) का कला में महत्त्व ।

(b).रंग (Colour) क्या होता है। रंगो के प्रकार (Types of colours) गर्म रंग ठडे रंग एवं मोनो क्रोमौटिक रंग (monochromatic)

(2).Basic Colour (मूल रंग) के नाम बतायें, कम से कम दस Secondary colours और tertiary Colours के नाम बतायें

(3).विभिन्न पक्षी एवं जानवरों का वर्णन एवं उनके अंगों (Limbs).सहित ।

(4).किन्ही चार स्थानीय कलाकारों के नाम जिनका योगदान चित्रकला और मूर्तिकला में विशेष है।

(5).पारिभाषिक शब्द :- Landscape (लैंडस्केप), Lines (रेखाएं), Balance (संतुलन), Form (आकार), Art (कला)

(6).तुलनात्मक अध्ययन- Oil (तैलीय), Water (वाटर) तथा Crayony Colours ( क्रयोन्स कलर)।

(7).कला के मूल तत्व एवं मूल सिद्धांत (elements and principles)

(8).zआम जन जीवन में कला की महत्वता ।

क्रियात्मक

(1).दो या तीन Object (वस्तुओं) की Composition ( रचना) Still Life Study (निजीव पदार्थ चित्रण) द्वारा बनाने का अभ्यास ।

(2).Out door Sketching:- वृक्ष, फूल, जानवर ( श्याम एवं श्वेत) Black & White बनाने का अभ्यास।

(3).चार डिजाईन :- निम्नलिखित विषय पर बनाने का अभ्यास।

  • फूल और पत्तियां।
  • Still Life Study (निर्जीव आकार)
  • फल और सब्जिया
  • Geometrical Designs (रेखागणितिय डिजाईन)

(4).लैंड स्केप बनाऐं प्राकृतिक वस्तुओं (natural objects and on the spot) बाहर बैठकर – देखकर बनाऐ ।

टिप्पणी:- पूर्व वर्ष का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top