Painting Chitra Visharad Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Painting Chitra Visharad Part 1 Syllabus In Hindi

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पुर्णांक १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).बंगाल स्कूल की चित्रकला ।

(2).पाश्चात्य चित्रकला और इसकी विभिन्न शैलियों का विस्तृत वर्णन।

(3).भारतीय चित्रकला का इतिहास।

(4).भारतीय लोक चित्रकला का विस्तृत वर्णन

(5).अमृता शेरगिल एवं उनकी चित्रकला।

(6).अवनिन्द्र नाथ और Bangal School of Painting (बंगाली शैली में चित्रकला) की परिचर्चा।

(7).भारतीय चित्रकला पर परसिया (Persian Art) का प्रभाव।

(8).भारतीय मूर्तिकला मथुरा तथा अमरावती की कला शैली।

(9).Impressionism (इम्प्रेसनिज्म) – Claude monet, manet ( कोई अन्य पांच कलाकार)।

(10).Post Impressionism (पोस्ट इम्प्रेशनिज़्म)

(11).Didarganj Yakshi, Amrawati Yakhshas, तथा Yakshinis

(12).सांची स्तूप ।

(13).Kalpasutra की हस्तलिपि (Manuscript)।

(14).Aesthetics (शास्त्र) :-

(क) रंगों के विषय में विस्तारपूर्वक अध्ययन मूल प्रकार, रंगों की प्रकृति, टिन्टस (Tints), Tones (टॉन्स) तथा रंगों की छाया मानव जीवन पर रंगों का भावुक प्रभाव।

(15).भारतीय लोक कला का विशलेषण ।

(ख).पारिभाषिक शब्द:

(Ras) रस, भाव Modernity (मॉडर्निटी), मुद्राएं, Poster ( पोस्टर ), Stained Glass (स्टेन्ड ग्लास) तथा लोक कला(Folk Art)।

क्रियात्मक

(1).प्रकृति से Land Scape बनाने का अभ्यास ।

माध्यम : – Water Colour, Pastel Colours

(2).अन्य कलाकारों के सम्बन्धित कार्य पर Land Scape बनाने का अभ्यास

(3).सामने रखे Model से Life Sketch बनाने का अभ्यास । (4).Composition ( रचना )

माध्यम : – Water Colour

(5).Drawing Sheet 1/2 भाग पर Curtain Design (परदे का चार रंगों में बनाने का अभ्यास ।

(6).स्केल Drawing (Scale drawing)

  • साधारण Furniture (फर्नीचर) एवं उसके भागों का चित्रलेखन द्वारा प्रदर्शन:- कुर्सी, मेज, अलमारी, पलंग इत्यादि ।
  • रेखागणित द्वारा Furniture (फर्नीचर) की सजावट Parallel & Angular Perspective

(7).किसी एक विषय के माध्यम से किताब के बाहरी (Cover ) की सजावट:-

विषय: सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक।

माध्यम : – Poster Colour

आकार : – 25 x 30 सैंटीमीटर।

(8).रंगोली, भित्ति चित्रकारी (Wall Painting)

टिप्पणी : – पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top