Painting Chitra Visharad Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Painting Chitra Visharad Final Syllabus In Hindi

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पुर्णांक ३००

शास्त्र- १००

प्रथम प्रश्न- ५०

द्वितीय प्रश्न पत्र- ५०

क्रियात्मक – २००

शास्त्र

प्रथम प्रश्न पत्र

(1).आधुनिक काल ।

(2).19वीं शताब्दी में यूरोप के विभिन्न स्थानों पर कला की लहर (Art movement)

(3).पूर्वी पश्चिमी चित्रकला एवं आधुनिक चित्रकला (Modern Art)

विभिन्न शैलियों की (Art Form) कला रूप में मुख्य विभिन्नता का विस्तारपूर्वक वर्णन ।

(4).धर्म और चित्रकला, शाही संरक्षण में चित्रकला का स्थान।

(5).18वीं शताब्दी के चित्रकर: – Rococco, Blake, Chardin,

Gainsbrough, Hograth.

(6).17वीं शताब्दी के चित्रकार : – Poussin, Rembrandt, Varmeer, Franshals, El-greco, Berhani.

(7).चित्रकला में Michaelangelo (माईकल एंजिलो) की भूमिका व योगदान |

(8).विस्तार पूर्वक अध्ययन:- Surrealism (स्यूरिल्ज़िम), Cubism (क्यूबिज़्म), और Futurism (फ्यूचरिज़्म) इनकी कला शैली तथा कलाकारों का परिचय।

द्वितीय प्रश्न पत्र

(1).विभिन्न देशों में प्राप्त इतिहास से आधुनिक काल तक चित्रकला का विकास।

(2).ललित कला एवं लोक कला ।

(3).नन्दलाल बोस एवं उनका चित्रकला क्षेत्र में योगदान  

(4).Oil Painting (लीय चित्रकला) की उत्पति एवं उनका विकास

(5).कांगड़ा घाटी चित्रकला, अजन्ता गुफाओं की चित्रकला मिस्र की चित्रकला, चीन की चित्र कला का विस्तृत वर्णन ।

(6).पारिभाषिक शब्द: Balance (संतुलन), Shape (आकार), Space (जगह), Texture (टैक्सचर), Mosaic (मैजेक), Mudra (मुद्रा), Realism (रीलिज़्म), Perspective (परसपेक्टिव), Direction (दिशा)।

(7)पुरातन धर्म पुस्तक (Ancient Scriptures) के आधार पर सुन्दरता

(Beauty) के वर्णन की क्षमता ।

(8).मुगल काल की शिल्पकला (Architecture)

(9).पश्चिमी कला एवं आधुनिक कला में तुलनात्मक अध्ययन।

क्रियात्मक

(1).Portrait Painting (पोर्टट पेटिंग)

शरीर रचना विज्ञान पर (Anatomy Study) आधारित किसी व्यक्ति को सामने बिठाकर पेंसिल के माध्यम से चित्रण करने का अभ्यास।

माध्यम : – Poster और Water Colour

(2).उप समय स्थान पर बनाने का अभ्यास ।

माध्यम: – Water Colour

(3).Composition (रचना)

Realistic (मूर्त) और Abstract ( अमूर्त)

(4).पत्र लेखन (Letter Writing) तथा लेआउट (Lay outs) साधारण पत्र लेखन का अध्ययन लेटर हेडसेट ( Letter headset ) तथा मोनोग्रामस (Monograms) संयुक्त अक्षर को निर्मित करने का ढांचा (Layouts)

नोट:-

(1).विद्यार्थी को किसी भी विषय पर कम से कम 5 शीटों का निर्माण करना है।

टिप्पणी:- पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top