Painting Chitra Bhushan Part 2 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Painting Chitra Bhushan Part 2 Syllabus

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र – ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

  • कला और चित्रकला का संक्षिप्त इतिहास।
  • Renaissance Period में चित्रकला का विकास कैसे हुआ, विस्तृत ज्ञान ।
  • Leonard-Da-Vinci और Michael Angelo कौन थे, इनकी चित्रकारी एवं चित्रकला क्षेत्र में इनका योगदान ।
  • Perspective के नियम क्या है, चित्रांकन एवं चित्रकारी में इसका प्रयोग कैसे किया जाता है।
  • 8अपने शब्दों में निम्नलिखित का वर्णन ।
  • Nature Study (प्रकृति अंकन), Still Life (निर्जीव पदार्थ चित्रण), Landscape (लैंडस्केप), Line Drawing (लाईन ड्राइंग), Sketch- ing (स्केचिंग) Design (डिजाईन) ।
  • चीन की चित्रकला ।
  • ग्रीक की चित्रकला Classical (क्लासिकल) तथा Hellenistic (हेलेनिस्टिक काल )
  • रोम की चित्रकला ।
  • ललित कला शास्त्र (Aesthetics) ।

(क) भारतीय चित्रकला के Shadangas

(ख) (Rasa) रस तथा रचनात्मकता (Creativity) से सम्बन्धित थीओरिज (Theories)

(ग) Aesthetic Judgement (ऐसथैटिक्स जजमेंट)

  • गुप्त काल (Gupta period) अजंता (Ajanta) सितंनवास (Sittanvasal) इलोरा (Elora), ऐलिफेंटा (Elephanta ) गुफ्त का वर्णन
  • जैन काल की कला ।
  • राजस्थानी कला । (घ) लघु नोट: Intuitioin (इन्ट्यूइशन), Beauty (सुन्दरता), Religion (धर्म), Morality (मोरैलटी), Sculpture (मूर्तिकला), Miniature (मिनिएचर )

क्रियात्मक

  • निर्जीव पदार्थ चित्रण रचना (Still Life composition) गोल और सीधी विषय वस्तु पर आधारित जिनमें फूल और वृत्तियाकार द्वारा।
  • माध्यम: – Pastel और Water Colour.
  • Designs (डिजाईन):-Geomatrical form (रेखागणित आकार), Triangle (त्रिकोण), _Circles (वृत्तिय), Squares (चौकोर) और Rectangles
  • (आयतकार) इत्यादि ।
  • रंगों का अध्ययन : – The Colour Wheel (द कलर व्हील), (Properties of colours) रंगों का स्वभाव :- Value (वेल्यू), Hue( हयू), Intensity(इनटेंसिटी)
  • प्रत्येक रंग में Tints (टिन्ट्स), Tones (टॉन्स) तथा Shades (शेड्स)।
  • Land Scape (लैंडस्केप ): – प्रकृति के माध्यम से Sketching (स्केचिंग) तथा Colouring (कलरिंग) On the spot Landscaping
  • माध्यम :- Water/Poster Colours.
  • मधुबनी चित्रकारी का ज्ञान ।
  • टिप्पणी – पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top