Painting Chitra Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Painting Chitra Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).प्रकृति में रंगों की पहचान कैसे की जाती है का वर्णन ।

(2).विभिन्न रंगों के नाम जिन्हें प्रतिदिन प्रकृति में देखते है, का सम्पूर्ण ज्ञान ।

(3).Prespective किसे कहते है, विभिन्न उदाहरणों सहित वर्णन ।

(4).-

  • Eye Level किसे कहते है, अपनी Drawing ( चित्रण) में इसका प्रयोग कैसे कर सकते है।
  • Horizon (क्षितिय) क्या है, जीवन में आमने सामने जो दिखाई देता है, उदाहरण सहित व्याख्या ।
  • Vanishing Point, Fore Ground, Middle Ground & Back Ground का विस्तृत वर्णन ।
  • Force, Free hand और Rythm का विस्तृत वर्णन करते हुए इसका प्रयोग चित्रकला में कैसे किया जाता है ।
  • आदि मानव की गुफा चित्रकारी के संदर्भ में जानकारी तथा वह इसे कैसे करते थे का सम्पूर्ण ज्ञान ।

(5).वर्तमान भारत में कला का Scope (स्कोप)

(6).भारतीय कला का संक्षिप्त इतिहास:-पूर्व ऐतिहासिक काल, (सिन्धु घाटी सभ्यता) Indus Vally Civilization सभ्यता, मौर्य काल, Sunga Period कुशान काल तथा (२) गंधार काल । पटना और Company (कम्पनी) कला

(7).टिप्पणी करें – Mosaic (मोज़ेक ), Aesthetics (ऐसथैटिक्स), Composition (रचना), Mudra (मुद्रा), Moral (शिल्प कला), Beauty (सुन्दरता)

क्रियात्मक

(1).Line Drawing और Free hand Drawing का अभ्यास ।

(2).Sketching चित्रांकन करने के समय Free hand Drawing का अभ्यास।

(3).अपनी चित्रकारी (Drawing) में Prespective का प्रयोग कैसे करेंगे,इसका अभ्यास ।

(4).1/4 Drawing Sheet में दो या तीन रंगों की सहायता से Ornamental(अंलकृत) एंव Geometrical (रेखागणित) द्वारा चार डिजाईन बनाये ।

माधयमः- Poster Colours.

(5).किसी वस्तु के माध्यम से चित्रकला, प्रकृतिक विषय वस्तु, Mass Volume (मास वॅल्यूम), तथा Proporation (अनुपात), Light (रोशनी), Line (रेखा) एंव Dark (अंधेरा) से ठोसपन उत्पन्न करना।

माध्यम : -Pencil Shading, Water Colours Oil Colours

(6).”5 x 3″ सैंटीमीटर में पत्र लेखन, मात्र अंग्रेजी भाषा में। (Letter writing)

माध्यम : -Ink Pen / Poster Colours.

(7).Ornamental (अलंकृत) एवं Geometrical designs (डिजाइन 1/4 Sheet) किन्ही दो या तीन रंगो का इस्तेमाल करें

(8).अल्पना बनाने का ज्ञान ।

टिप्पणी -पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top