Painting Chitra Bhaskar Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Painting Chitra Bhaskar Part 1 Syllabus In Hindi

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पूर्णांक : ४००

शास्त्र – २००

प्रथम प्रश्न- १००

द्वितीय प्रश्न पत्र – १००

क्रियात्मक – २००

शास्त्र

प्रथम प्रश्न पत्र

(1).

(क)मानवीय शरीर का अनुपात (Preparation of Human Figure)

(ख)शारीरिक ढांचे की बनावट Male and Female .

(2).Content (कॉनटेंट) तथा Form (फॉर्म) विषय का विस्तारपूर्वक वर्णन।

(3).Empathy (ऐम्पथी), Tempra (टेम्परा), Oil Painting (तैलीय चित्रकला), Cabinet Painting (कैबिनेट चित्रकला)

(4).Pallet (पैलट) का वर्णन एवं Oil Painting (तैलीय चित्रकला) में इसका प्रयोग एवं महत्त्व ।

(5).निम्नलिखित पर नोट लिखें:-Elgreco(एलग्रेको), Matisse (मतिसे), Pieter Bruegel the Elder (पीटर ब्रुगज द एलडर), Amrita Shergil (अमृता शेरगिल), M.F. Hussain(एम.एफ.हुसैन), सतीश गुजराल, शोभा सिंह, ठाकुर सिंह, कृपाल सिंह, हैबर, Jemni Roy, Krishna Khanna इत्यादि। )

(6).भारतीय चित्रकला व क्राफ्ट पर पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव।

(7).कलात्मक रचना में-

(क)Sub-Conscious State की भूमिका

(ख)पाश्चात्य देश की चित्रकला का इतिहास और पाश्चात्य देश के चित्रकारों के जीवन वृतांत एवं चित्रकला क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालें। लिनार्ड – डॉ. – विंसी, रफील, माईकल एंग्लो, टाईटन, ब्रोगल, रूबंस, रैम्ब्रेन्ट एल. ग्रेको, वाल्स क्यूज, वारमीर, गोएआ टर्नर, मोनॅट सजा एवं अन्यं । Leonardo-de-Vinci, Raphael, Michaelangelo, Titian Brugal, Rubans, Elbert. 1. Rococco, Verneer, Goaca, Turner. Monet. Cezanne etc.

द्वितीय प्रश्न पत्र

(1).Expressionism and Post-Expressionism

(2). The Purpose of Painting

(3).ग्रीक के ऐतिहासिक धार्मिक प्रकृति में से हरक्यूलिस मौनयूमेंटल स्तम्भ (Hercules Monumental Stature) के बारे मे विस्तार सहित अलग- अलग क्षेत्र में इसका प्रचार ।

(4).रंगो के सिद्धांत Basic Colour, secondary Colour, Tertiary Colour और Intermediate Colour का एक चार्ट ।

(5).

(क)नर और नारी (Male & Female ) के Torso Study का ज्ञान ।

(ख)पेंसिल के नाम और विभिन्न प्रकार (Grades) बतायें एवं चारकोल पेंसिल का प्रयोग क्यों और कैसे हो सकता है।

(6).

(क)ग्रीक में Classical Tradition पारम्पारिक चित्रकला के बारे में विस्तृत वर्णन करे, ग्रीक में पहली बार कहां शिल्प कला शैली का कार्य हुआ, इतिहास के पन्नों से कुछ प्रसिद्ध चित्रकारों के बारे में जैसे Polygnotus, Zeuxis, Parirhastus Appella इत्यादि की अल्प जानकारी प्राप्त होती है। यह शुरू और लुप्त कैसे हुआ ।

(ख)Portrait (बुत्त), Landscape (लैंडस्केप ), Realistic Temper ( मूर्त टेम्पर), Romantic Temper (रोमांटिक टेम्पर) के बारे में विस्तृत वर्णन ।

(7).20वीं शताब्दी के भारतीय चित्रकार एवं चित्रकला क्षेत्र में उनके योगदान का विस्तृत वर्णन। नारायण (Narayan). श्रीधर (Sridhar), बेन्द्रे (Bendre) एम.एफ. हुसैन (F.M. Hussain), सतीश गुजराल (Satish Gujral) रविन्द्र नाथ टैगोर, (Rabundro Nath Tagore) अमृता शेरगिल (Amrita Shergil) कृष्ण हेब्बर (Krishan Habber) शोभा सिंह (Sobha Singh) और अन्य।

क्रियात्मक

(1).-

  • Portrait (बुत्त) का अभ्यास Male, Female, children.

माध्यम :- जल रंग, तेलीय रंग।

(ख)पूर्ण मानवीय आकृति का रेखाचित्र बनाने का अभ्यास करें।

माध्यम :- पेंसिल व स्कैच पैन ।

(2).दो Composition (रचनाएं) बनाने का अभ्यास

माध्यम :- तेलीय रंग

(3).Mural Design, Decorative Panels पब्लिक हाल के लिए बनाने का अभ्यास।

टिप्पणी:- पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top