Painting Chitra Bhaskar Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

4/5 - (2 votes)

Painting Chitra Bhaskar Final Syllabus In Hindi

चित्रकला

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : ४००

शास्त्र – २००

प्रथम प्रश्न-१००

 द्वितीय प्रश्न पत्र- १००

क्रियात्मक – २००

शास्त्र

प्रथम प्रश्न पत्र

(1).Guiding Principal (सिद्धांत निदेश), Art and Machine ( कला और यंत्र) Creative Impulse कलाकार सृजन के रूप में, कला क्या है? सृजनात्मक विधि, कलाकार और दर्शक, सिद्धांत को लागू करने के तीन नियम – Rhythm (लय), Sequence (तरतीब ) और Symme- try (एकसारता), प्राकृतिक सौन्दर्य का मूल्य, Colour Harmony (रंग और मनमोहकता), Colour & Expression (रंग और भाव), Colour & Form (रंग और आकार ), Proportion (अनुपात विधि), Balance (सन्तुलन), Rhythimical Method (लययुक्त विधि)।

(2).Painting ( चित्रकला) Sculpture (शिल्पकला) Drawing Engrav- ing. Architecture, ceremics & Glass Textile और  Printing, लकडी और धातू कार्य ।

(3).पाश्चात्य और भारतीय कला इतिहास एवं प्रशंसनीय कार्य,पाश्चात्य एवं भारतीय चित्रकारों की चित्रकारी का विस्तार सहित वर्णन ।

(4).दक्षिण एवं उत्तर भारतीय मंदिरों का अध्ययन।

(5).गुप्त काल शिल्पकला का स्वर्ण युग।

(6).Sculpture (मूर्तिकला), Mahabalipuram (महाबलीपुरम) तथा Contemporary (समकालीक) शिल्पकला का वर्णन।

(7).हाथी दांत से बनी नकाशी की कला (Ivory Carvings)

(8).निम्नलिखित का विस्तृत वर्णन :-Paul Gangin, Vincent Vangogh, Pablo Piccasso, Boticelli,Degas, Durer, Edward, Munich

(9).निम्नलिखित की संपूर्ण जानकारी :-Daddiasm (दादाइसम ), Fauvism (फाअइसम ), Abstractionism (अवस्टैक्ट्रइस्म), constructivism (कंसट्रक्टीइस्म)

द्वितीय प्रश्न पत्र

(1).Horizon क्या होता है- ये क्यों बनता है तथा कहां, धरती और आकाश मिलते है का सम्पूर्ण ज्ञान ।

(2).Good Composition (अच्छी रचना) के सिद्धांत दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वंय कला Composition का क्या महत्व है।

(3).-

(क)पैंसिल के अभ्यास से आप Convex Line (आड़ी तिरछी लाईन) निरन्तर बिना रूके कैसे करेंगे, विभिन्नता के लिये Concave Lines का अभ्यास करने की विधि, विभिन्न Grade की पेंसिल जैसे B, 2B, 3B, 4B, 5B और 6B इन्हे कैसे प्रयोग करेंगे। वर्णन करें एवं इसी प्रकार ( चारकोल)का अभ्यास।

(ख) Tone Building Process के लिए Light (हल्की), Middle (मध्यम), एवं Dark (गहरी) को कैसे दर्शायेगें सम्पूर्ण ज्ञान

(ग) निम्नलिखित का विस्तृत वर्णन करें:-

  • Engraving का प्रयोग एवं प्रकार ।
  • Lithography Dry Point, Mezzotint, Etchin

(4).निम्नलिखित पाश्चात्य चित्रकारों की चित्रकला एवं चित्रकला क्षेत्र में

योगदान पर प्रकाश डालें:-

  • Italy :- Botticelli, Mantegna, Antonello Da- Messina, Filippino,Lippi
  • Germany :- Durer, Hobein the Younger
  • Netherland:- Bruegel the elder Van Dyke
  • France:- Clouet, Claude, Millet, Degas & Daumer

(5).निबन्ध लेखन :-

  • भारतीय चित्रकला के Shadangas
  • एक अच्छी रचना की विशेषता ।
  • चित्रकला में रेखाओं की महत्वत्ता
  • आम जन जीवन में चित्रकला की महत्ता ।
  • कला में अमूर्त कला (Abstraction ) का महत्व।
  • लोक कला एवं चित्रकला में अन्तर ।
  • सांची स्तूप।
  • मानव जीवन पर रंगों का भावुक प्रभाव।
  • Naturalistic (प्राकृतिक) तथा Realistic Art (मूर्त कला)

(6).Visual (विजुअल) तथा performing (परफॉमिंग आर्ट) में अंतर | किसी रचना को परखने की विधि।

(7).Op-Art (ओप आर्ट), Pop-Art (पॉप आर्ट) तथा Conceptual Art (कॉनसेप्टूअल आर्ट) के विषय में जानकारी ।

क्रियात्मक

(1).Composition (रचना) का अभ्यास ।

माध्यम :-जलीय रंग और तैलीय रंग।

(2).निम्नलिखित विषय पर चित्र बनाने की क्षमता ।

  • दूषित वातावरण।
  • कृषि ।
  • प्रौढ़ शिक्षा।
  • साक्षरता
  • सामाजिक कार्य ।
  • भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृति में लोक कला चित्रण।

(3).Design (डिजाईन)

(क)Printing Design (प्रिंटिंग डिजाईन) – साड़ी, परदे एवं Bed Sheet

(ख)Pannel Design (पेनल डिजाईन) – होटल, लाईब्रेरी, पब्लिक हाल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन ।

(4).Life Drawing (जीवन अध्ययन )

Life Study सामनें बैठे Model की सहायता से बनाने का अभ्यास ।

आकार (Size) – Full Sheet

माध्यम :- जल रंग और तैलीय रंग।

टिप्पणी : -पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top