Odissi Vocal Prarambhik Final Syllabus
उड़ीसी गायन
परीक्षा के अंक
शास्त्र – 25
क्रियात्मक- 75
शास्त्र
(1).निम्नलिखित की परिभाषा – स्थाई, अन्तरा, मात्रा, ताल, लय, संचारी, वादी, सम्वादी तथा जाति
(2).निर्धारित रागों का ज्ञान ।
(3).निर्धारित तालों का ज्ञान ।
(4).पण्डित विष्णु दिगम्बर तथा वी.एन. भातखंडे स्वरलिपी पद्धतियों का प्रारंभिक ज्ञान |
क्रियात्मक
(1).निर्धारित रागों में ताल बद्ध पांच अलंकार ।
(2).ठाह, दुगुन तथा चौगुन लयकारियों में रागों की आरोही, अवरोही वादी तथा समवादी का क्रियात्मक ज्ञान ।
(3).उपरोक्त रागों में सरगम गीत अथवा लक्षण गीत ।
(4).पूर्व वर्ती पाठयक्रम के अलावा निर्धारित राग – काफी, वगांला तथा मोहना
(5).निर्धारित रागों में साधारण भजन और भक्ति गीत ।
(6).निर्धारित ताल – खेमटा तथा आदि ताल ।
(7).एकगुन ( ठाह) तथा दुगुन लयकारियों में उपरोक्त वर्णित तालों का क्रियात्मक ज्ञान ।
टिप्पणी-पूर्व वर्ष का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।