Odissi Nritya Prarambhik Part 1 Syllabus In Hindi
उड़ीसी नृत्य
परीक्षा के अंक
पूर्णांक : १००
शास्त्र -२५
क्रियात्मक-७५
शास्त्र मौखिक
(1).परिभाषा – ताली, खाली, आर्वतन
(2).उडीसी नृत्य की उत्पत्ति का साधारण ज्ञान।
(3).असंयुक्त हस्त मुद्राओं का साधारण ज्ञान।
(4).उड़ीसी नृत्य में प्रयुक्त की जाने वाली तालों का साधारण ज्ञान
(5).लय तथा ताल के विषय में संक्षिप्त जानकारी ।
(6).त्रिभंग तथा चौका का ज्ञान एवं उनका महत्व।
क्रियात्मक
(1).भूमि प्रणाम।
(2).पद संचालन का साधारण ज्ञान।
(3).उड़ीसी नृत्य प्राथमिक ताल एकताली के साथ। पद तथा शरीर का संचालन |
(4).निम्नलिखित का क्रियात्मक ज्ञान -ग्रीवा संचालन, शिरोभेद संचालन,दृष्टि संचालन।
(5).शरीर को लचीला बनाने वाले प्राथमिक व्यायामों का क्रियात्मक ज्ञान
(6).एक ताली की मात्राओं को हाथ पर प्रदर्शन करने की क्षमता।