Manipuri Nritya Prarambhik Final Syllabus
मणिपुरी नृत्य
परीक्षा के अंक
पूर्णाक : १००
शास्त्र- २५
शास्त्र मौखिक
- भूमिचारी की परिभाषा ।
- लास्य तथा ताण्डव की परिभाषा ।
- मणिपुरी नृत्य का उद्गम ।
- किसी प्रसिद्ध मणिपुरी नर्तक का जीवन परिचय ।
क्रियात्मक
- लास्य अंग पर आधारित चालनम् (चलन) ।
- ताण्डव तथा लास्य चाली १ से ६ नम्बर तक ।
- साधारण पौराणिक नृत्य, उसके प्रारम्भिक मूल प्रकार ।
- मणिपुरी मुद्राओं का व्यावहारिक ज्ञान।
- प्रारम्भिक ग्रीवा चलन का व्यावहारिक ज्ञान ।
- टिप्पणी – पूर्व वर्ष का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।