Kuchipudi Nritya Visharad Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Kuchipudi Nritya Visharad Part 1 Syllabus In Hindi

कुचीपुडी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).पूर्वा रंगम ,रंगादेवता , पूजानम, प्रार्थना

(2).नायिका प्राकरनम, अष्ट विद्या श्रृंगारा नायिका की विशेषताएं।

(3).नायकों  का विस्तारपूर्वक वर्णन ।

(4).मार्गी तथा देसी में तुलनात्मक अध्ययन ।

(5).वृद्धि  तथा प्रावृद्धि में तुलनात्मक विवेचन ।

(6).कुचीपुड़ी यक्षगान में अहार्य अभिनयम की महत्वत्ता ।

(7).भारतीय नृत्यों की उत्पत्ति एवं इतिहास ।

(8).स्थानक का श्लोकम के साथ वर्णन ।

(9).नुपूरा लक्षणा  का श्लोक के साथ ज्ञान

(10).भामा कलापन  की कहानी का वाक्य विश्लेषण।

(11).अभिनय का समस्त प्रकारों सहित संपूर्ण वर्णन तथा कुचीपुड़ी नृत्य शैली में इसका स्थान ।

(12).कुचीपुड़ी नृत्य शैली में प्रयुक्त की जाने वाली रंगभूषा  का ज्ञान ।

(13).निबन्ध लेखन की क्षमता:-

  • नृत्य एवं अन्य ललित कलाएं
  • शिक्षा में नृत्य की भूमिका
  • जीवन में नृत्य की भूमिका
  • नृत्य तथा धर्म
  • कुचीपुड़ी नृत्य की वेशभूषा का विवरण एवं विकास ।

(14).कुचीपुड़ा नृत्य से सम्बन्धित प्राचीन ग्रंथों का ज्ञान ।

क्रियात्मक

(1).भामा कलापम तथा प्रवेशा दरवयू

(2).कुचीपुड़ी नृत्य में वाचिका अभिनय का हस्त मुद्राओं सहित क्रियात्मक ज्ञान

(3).दरवयू : – भामा कलापम में

(4).दरवयू :- मदाना – भामा कलापम में मदाना का प्रदर्शन ।

(5).श्लोका अभिनय: – विष्णु, शिवा तथा देवी स्तुति का क्रियात्मक ज्ञान ।

(6).चतुरासरम , त्रिस्म  तथा खण्डा जाति में जातियों का क्रियात्मक प्रदर्शन

(7).मडुका शब्दम की प्रस्तुति करने की क्षमता ।

(8).असंयुक्त तथा संयुक्त हस्त मुद्राओं का क्रियात्मक पक्ष पर प्रदर्शन करने की क्षमता ।

(9).कुचीपुड़ी नृत्य में प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न तालों का विभिन्न लयकारियों पर पढ़ंत पढ़ने का अभ्यास ।

टिप्पणी: – पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top