Kuchipudi Nritya Bhushan Part 2 Syllabus In Hindi
कुचीपुडी नृत्य
परीक्षा के अंक
पूर्णाक : १५०
शास्त्र- ५०
क्रियात्मक – १००
शास्त्र
(1).निम्नलिखित का वर्णन करें:-
क) भाव
ख) विभाव
ग) अनुभाव
घ) स्थाई भाव
ड़) संचारी भाव
च) सात्विक भाव ।
(2).निम्नलिखित नायिकाओं की विशेषताएं:-क)उत्तमा ,ख)मध्यमा ,ग)अधमा
(3).दशावतार हस्त की विशेषताएं एवं उनके प्रयोगों का ज्ञान ।
(4).लोकाधर्मी तथा नाट्य धर्मी का संक्षिप्त वर्णन ।
(5).निम्नलिखित का जीवन परिचय एवं कुचीपुड़ी नृत्य के उत्थान में उनका योगदान:-
- वेदानाथम लक्ष्मी नारायण शास्त्री ।
- चिन्ता वेन्कट रमय्या |
- वेमपति वेन्कटा नारायण ।
- भगावातुला विस्या |
(6).कुचीपुड़ी नृत्य की वेशभूषा पर लघु नोट ।
(7).निम्नलिखित के रचना करने वाले संगीतकारों का संक्षिप्त इतिहास:-पदमा,कीर्तनम
(8).कुचीपुड़ी नृत्य के पार्श्व संगीत में प्रयुक्त किए जाने वाले संगीत वाद्ययंत्रों का ज्ञान
(9).रामा करनामरूतम अथवा सौन्धर्या लाहरी से नवरसा श्लोका का ज्ञान ।
(10)निम्नलिखित का ज्ञान – क) मामा कलापम, ख) भगवत मेला,ग) यक्षगण ,घ) नाटकम्
क्रियात्मक
(1).किसी एक श्लोक पर आभिनय
(2).शरीर के विभिन्न अंगों के संचालन का क्रियात्मक अभ्यास। उदाहरण स्वरूप बाजू, पैर, कमर, कलाई, घुटना, पैर |
(3).विभिन्न तालों का क्रियात्मक ज्ञान ।
(4).देवी वन्दना
(5).कस्तूरी तिलकम्
(6).रामायण शब्दम
(7).जावली कीर्तनम्
टिप्पणी : पूर्व वर्षो का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।