Kuchipudi Nritya Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Kuchipudi Nritya Bhushan Part 1 Syllabus

कुचीपुडी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १००

शास्त्र – २५

क्रियात्मक – ७५

शास्त्र मौखिक

  • संयुक्त हस्त मुद्राओं का प्रयोग सहित ज्ञान ।
  • स्वयं द्वारा सीखे गए विभिन्न नृत्यों का संक्षेप में वर्णन ।

क) वन्दना

ख) शब्दम्

ग) जातिस्वरम

  • नाट्य शास्त्र अनुसार नवरस का वर्णन ।
  • ग्रीवा संचालन भेदों की विशेषता एवं प्रयोग सहित वर्णन ।
  • अभिनय के चार प्रकारों का वर्णन जैसे अंगिका , वाचिका,आहार्य तथा सात्त्विका
  • देवता हस्त  की विशेषता एवं उनका प्रयोग ।
  • जीवन परिचय एवं कला क्षेत्र में इनका योगदान
  • नारायण तीर्था , जयदेव ,सिद्धेन्द्रा योगी , भद्राचाला रामदास , त्यागराज ,क्षेत्रया
  • परिभाषिक शब्दों का ज्ञान :अभिनय, प्रत्यांगम्, उपांगम्, नर्तकी, नर्तक, नायिका, नायक,रागम् ।
  • निम्नलिखित के रचयिताओं के नाम एवं उनका संक्षिप्त परिचय : क) अष्टपदि  ख) तरगम
  • अर्थ स्पष्ट करें : क) नन्दी , ख) रंगापूजा
  • रूपकम् एव मिश्रा चप्पू ताल को तीन लय  में लिखने का ज्ञान ।

 क्रियात्मक

  • अडावू के विभिन्न Step प्रदर्शन करने की क्षमता
  • जातियों एवं तालम् को काव्य रूप में पढ़ने का ज्ञान
  • पांच श्लोकों एवं जातियों का ज्ञान -भूमि ,राष्टम् , शिवा, गुरू ,सभा
  • जाति स्वरम् ,मण्डूका शब्दम् , कृष्ण शब्दम्

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top