Kuchipudi Nritya Bhushan Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Kuchipudi Nritya Bhushan Final Syllabus In Hindi

कुचीपुडी नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).नाट्य शास्त्र अनुसार चारी तथा मण्डल भेदों का ज्ञान ।

(2).बान्धवा हस्ता ,नवाग्रहा हस्ता , चतुरवर्ना हस्ता  की विशेषताएं तथा प्रयोग ।

(3).नाट्य शास्त्र तथा अभिनय दर्पण में वर्णित असंयुक्त तथा संयुक्त हस्त मुद्राओं का तुलनात्मक अध्ययन ।

(4).भाव तथा रस प्रकारनम का संपूर्ण ज्ञान ।

(5).नाट्य शास्त्र का संक्षेप में परिचय |

(6).कुचीपुड़ी नाट्यम का इतिहास, इसकी उन्नति एवं विशेषताओं का ज्ञान ।

(7).निम्नलिखित घरानों का संक्षिप्त इतिहास तथा कुचीपुड़ी नृत्य में उनका योगदानः-

  • चिन्ता वेदानतम
  • भागावतुल्ला
  • वेमपति महानकाली

(8).कुचीपुड़ी नृत्य कलाकार की विशेषताएं।

(9).भरतनाट्यम तथा कुचीपुड़ी नृत्य शैलियों में तुलनात्मक अध्ययन ।

क्रियात्मक

निम्नलिखित का क्रियात्मक ज्ञान:-

(1).पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य करने का अभ्यास ।

(2).मिश्र चप्पू तथा खण्ड चप्पू तालों को बोलने का अभ्यास ।

(3).भामा कलापम ।

(4).दशावतारम् शब्दम तरांगम

(5).भजन, कीर्तन , पदम

टिप्पणी : – पूर्व वर्षा का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top