Kathak Dance Nritya Vishard Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Kathak Dance Nritya Vishard Part 1 Syllabus In Hindi

कत्थक नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णांक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक- १०

शास्त्र

(1).कत्थक नृत्य के विभिन्न घरानों का परिचय और उनका तुलनात्मक अध्ययन |

(2).कत्थक, मणिपुरी, कथाकली, भरत नाट्यम, उडीसी, कुचीपुडी आदि भारतीय नृत्यों के सम्बन्ध में ज्ञान

(3).उत्तर भारत के लोक नृत्यों का अध्ययन एवं उनकी विशेषताऐं।

(4).नृत्य में रस का महत्व |

(5).अभिनय का विस्तृत अध्ययन।

(6).अभिनय का नृत्य में अभिनय का स्थान एवं उनके विभिन्न प्रकारों के विषय में विस्तृत ज्ञान ।

(7).नायक एवं नायिका के विभिन्न प्रकारों का ज्ञान ।

(8).ताल की उत्पति एवं नृत्य में उसकी उपयोगिता ।

(9).निम्नलिखित नृत्यकारों की जीवनी और योगदान-

(10).निबन्ध

  • नृत्य एवं दूसरी भारतीय कलाए
  • योग और नृत्य के बीच भेद ।

(11).कलश (घड़ा), भ्रमरी, पक्षी परण, प्रमिलू, निकास, एक पाद भ्रमरी चलनचारी, भाव, अनुभाव, स्तुति, मुद्रा, गीत, जाति, परण, वैले आदि की परिभाषा ।

(12).कत्थक नृत्य में रंग भूषा (Make up) और वेशभूषा `का ज्ञान ।

(13).पाठयक्रम में निर्धारित तालो में टुकड़ा ,तोडा, परण ,चकारदार  परण आदि भातखंडे और विष्णु दिगम्बर पद्धति में लिखने का अभ्यास ।

(14).निम्नलिखित ग्रंथो का ज्ञान :-

क्रियात्मक

(1).त्रिताल में –

  • कठिन ततकार और उनके विभिन्न
  • स दो चक्करदार परण
  • तिस्त्र जाति की परण
  • दो प्रमिलू तोडा
  • तीन कवित
  • होली, माखन चोरी, कालीया दमन, घूघंट, निकास अथवा गत भाव के माध्यम से प्रदर्शन

(2).एकताल में-

  • तत्कार और उसके प्रकार ।
  • दो आमद ।
  • दो परन ।
  • दो चक्करदार परण ।
  • छ: तोड़े ।

(3).आड़ाचारताल –

  • विभिन्न लयकारियों में तत्कार,
  • एक आमद,
  • एक सलामी,
  • दो परण ।
  • छ: तोडे ।

(4).त्रिताल, एकताल, झपताल और धमार ताल में नृत्य का विशेष अभ्यास |

(5).त्रिताल, एकताल, झपताल और धमार तालों की ठाह, दुगुन, तिगुन और चौगुन लयकारी तबले पर बजाने का अभ्यास ।

(6).सूलताल, रूपक, सवारी ताल में तत्कार सहित प्रत्येक में दो तोड़ों का अभ्यास ।

(7).टुकडा, परण, चक्करदार परण आदि विभिन्न लयकारियों में हाथ पर ताली-खाली दिखलाकर बोलने का अभ्यास तथा नृत्य में प्रदर्शन की क्षमता।

(8).नृत्य में आड़ी कुवाडी लय का प्रदर्शन ।

(9).त्रिताल,झपताल, एकताल में हारमोनियम पर नगमा बजाने का अभ्यास ।

टिप्पणी- पूर्व वर्षों का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top