Instrumental Music Prarambhik Final Syllabus
प्रारम्भिक पूर्ण
Prarambhic Final
तंत्रवाद्य (Instrumental )
सितार, सरोद, इसराज, सारंगी, वायलिन ,वीणा तथा गिटार,कीबोर्ड ,हारमोनियम
Max- 100 शास्त्र – 25 , क्रियात्मक – 75
शास्त्र (Theory )मौखिक
- परिभाषा – स्थाई ,अन्तरा ,संचारी आभोग ,वादी,संवादी,ताल,मात्रा,गत,तोड़ा,आवर्तन।
- संगीत की दो मुख्य पद्धतियों के बारे में साधारण ज्ञान ।
- पाठ्यक्रम में निर्धारित राग समूहों के बारे में साधारण ज्ञान ।
- विष्णु नारायण भातखण्डे का परिचय ।
क्रियात्मक (Practical)
- पाठ्यक्रम के अन्तर्गत समस्त रागों की आरोह तथा अवरोह सहित पाँच सरल अलंकारों का विलबित तथा दुगुन लयकारियों में अभ्यास ।
- दा रा दा रा , दा – र दा बोल बजाने का अभ्यास ।
- निम्नलिखित रागों में एक गत दो तोड़ो सहित बजाने का अभ्यास ।
- निर्धारित राग – काफी , खमाज ,भैरव ।
- दादरा ,कहरवा तथा तीन ताल का पूर्ण परिचय तथा ताली , खाली, दिखा कर ठेका बोलने का अभ्यास ।
- टिप्पणी – पूर्व वर्ष का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा ।
All Pracheen kala Kendra syllabus
Vocal & instrumental music syllabus of prarambhik purna of pracheen kala kendra is available on saraswati sangeet sadhana.
Click here For english information of this post ..
Some posts you may like this…