Instrumental Music Prarambhik Final Syllabus
तंत्रवाद्य
परीक्षा के अंक
Max- 100
शास्त्र – 25 ,
क्रियात्मक – 75
शास्त्र
- परिभाषा – स्थाई ,अन्तरा ,संचारी आभोग ,वादी,संवादी,ताल,मात्रा,गत,तोड़ा,आवर्तन।
- संगीत की दो मुख्य पद्धतियों के बारे में साधारण ज्ञान ।
- पाठ्यक्रम में निर्धारित राग समूहों के बारे में साधारण ज्ञान ।
- विष्णु नारायण भातखण्डे का परिचय ।
क्रियात्मक
- पाठ्यक्रम के अन्तर्गत समस्त रागों की आरोह तथा अवरोह सहित पाँच सरल अलंकारों का विलबित तथा दुगुन लयकारियों में अभ्यास ।
- दा रा दा रा , दा – र दा बोल बजाने का अभ्यास ।
- निम्नलिखित रागों में एक गत दो तोड़ो सहित बजाने का अभ्यास ।
- निर्धारित राग – काफी , खमाज ,भैरव ।
- दादरा ,कहरवा तथा तीन ताल का पूर्ण परिचय तथा ताली , खाली, दिखा कर ठेका बोलने का अभ्यास ।
- टिप्पणी – पूर्व वर्ष का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा ।