Good Qualities of Singers in Indian classical music in hindi is described in this post of Saraswati sangeet sadhana .
Good Qualities of Singers / गायकों के गुण
(1) मधुर कण्ठ –
गमक ,कण और मींड़ लेने योग्य मधुर और सुरीला कण्ठ होना ,कम से कम अभ्यास में गाने योग्य होना बहुत बड़ा गुण है ।
(2) शुद्ध उच्चारण –
आवाज लगाने तथा गीत के शब्दों का उच्चारण शुद्ध और स्पष्ट होना चाहिए ।
(3) स्वर और श्रुति –ज्ञान –
राग में प्रयोग किये जाने वाले सभी स्वरों तथा श्रुतियों को समझने तथा गाने की क्षमता हो ।
(4) लय और ताल –ज्ञान –
गायक लयदार हो और उसे सभी प्रचलित तालों का अच्छा ज्ञान हो ।
(5) राग –ज्ञान –
अधिक से अधिक रागों का सूक्ष्म ज्ञान हो । केवल इतना ही नहीं बल्कि समप्रकति रागों से बचना ,अल्पत्व –बहुत्व तथा तिरोभाव –आविर्भाव दिखाने की क्षमता हो ।
(6) समुचित अभ्यास –
कम से कम इतना अभ्यास तो होना ही चाहिए कि वह अपने मन के अनुसार तान –आलाप इत्यादि गा सके ।
(7) स्वर ,लय और भाव का सुंदर समन्वय –
गायक में यह गुण होना चाहिए कि वह अपने गायन में स्वर ,लय और भाव तीनों को उचित स्थान दे ।
(8) रचनात्मक शक्ति –
गायक में यह गुण होना चाहिए कि वह उसी समय सुंदर तान –आलाप आदि की रचना कर सके और उनकी पुनराव्रत्ति न हो ।
(9) श्रम –रहित और एकाग्रचित होकर गाना –
गाते समय श्रोताओ को यह अनुभव न हो कि गायक को बड़ा परिश्रम करना पड़ रहा है और उसका चित एक स्थान पर स्थिर नहीं होता है ।
(10) जन –मन –रंजन-
गायक में यह क्षमता होनी चाहिए कि श्रोता उसके गायन पर मुग्ध हों । उसके गाने से जनता का मनोरंजन होना चाहिए । केवल कलात्मक चमत्कार पर्याप्त नहीं है ।
(11) कण्ठ –सीमा –
गायक की कण्ठ –सीमा जितनी अधिक हों ,उतना ही अच्छा है । तीनों सप्तको में शुद्ध और साफ आवाज लगे तथा आवश्यकतानुसार आवाज छोटी –बड़ी की जा सके ।
(12) आत्म –विश्वास –
रंगमंच पर निर्भय होकर प्रत्येक परिस्थितिको देखते और संभालते हुए गाना । श्रोताओ को ऐसा मालूम पड़े कि जैसे उसे स्वर व लय पर पूरा अधिकार है ।
(13) गायकी –
उसकी गायकी अधिक से अधिक पूर्ण तथा उसके कण्ठ के अनुसार होनी चाहिए ।
(14) समय ,अवसर तथा श्रोताओ के अनुसार –
समय ,अवसर तथा श्रोता के अनुसार राग ,गीत के शब्द ,गान की अवधि ,गाने की शैली आदि चुनने की क्षमता गायक में होनी चाहिए ।
Click here for Defination of all terms in Indian classical music..
Click here For english information of this post ..
Some posts you may like this…