Gayako ke Gun Avgun in hindi

Gayako ke Gun Avgun in hindi गायकों के गुण अवगुण

5/5 - (1 vote)

Gayako ke Gun Avgun in Hindi is described in this post available on saraswati sangeet sadhana

गायकों के गुण अवगुण


‘संगीत रत्नाकर’ में गायकों के 22 गुण और 25 अवगुणों का उल्लेख है। इनके अतिरिक्त भी बहुत से गुण-अवगुण बताये जा सकते हैं, किन्तु यहाँ पर केवल मुख्य का वर्णन किया जा रहा है
गायकों के गुण-


(1) मधुर कण्ठ- गमक, कण और मींड लेने योग्य मधुर और सुरीला कण्ठ होना, कम से कम अभ्यास में गाने योग्य होना बहुत बड़ा गुण है।
(2) शुद्ध उच्चारण- आवाज लगाने तथा गीत के शब्दों का उच्चारण शुद्ध और स्पष्ट होना चाहिये।
(3) स्वर और श्रुति-ज्ञान- राग में प्रयोग किये जाने वाले सभी स्वरों तथा श्रुतियों को समझने तथा गाने की क्षमता हो।
(4) लय और ताल -ज्ञान- गायक लयदार हो और उसे सभी प्रचलित तालों का अच्छा ज्ञान हो।
(5) राग-ज्ञान- अधिक से अधिक रोगों का सूक्ष्म ज्ञान हो। केवल इतना ही नहीं बल्कि समप्रकृति रागों से बचना, अल्पत्व बहुत्व तथा तिरोभाव- आविर्भाव दिखाने की क्षमता हो।
(6) समुचित अभ्यास कम से कम इतना अभ्यास तो होना ही चाहिये कि वह अपने मन के अनुसार तान-आलाप इत्यादि गा सके।
(7) स्वर, लय और भाव का सुन्दर समन्वय- गायक में यह गुण होना चाहिये कि वह अपने गायन में स्वर, लय और भाव तीनों को उचित स्थान दे।
(8) रचनात्मक शक्ति – गायक में यह गुण होना चाहिये कि वह उसी समय सुन्दर तान-आलाप आदि की रचना कर सके और उनकी पुनरावृत्ति न हो।
(9) श्रम-रहित और एकाग्रचित्त होकर गाना – गाते समय श्रोताओं को यह अनुभव न हो कि गायक को बड़ा परिश्रम करना पड़ रहा है और उसका चित्त एक स्थान पर स्थिर नहीं होता है।
(10) जन-मन-रंजन – गायक में यह क्षमता होनी चाहिये कि श्रोता उसके गायन पर मुग्ध हों। उसके गाने से जनता का मनोरंजन होना चाहिये। केवल कलात्मक चमत्कार पर्याप्त नहीं है।
(11) कण्ठ-सीमा- गायक को कण्ठ- सीमा जितनी अधिक हो, उतना ही अच्छा है। तीनों सप्तकों में शुद्ध और साफ आवाज लगे तथा आवश्यकतानुसार आवाज छोटी-बड़ी की जा सके।
(12) आत्म-विश्वास – रंगमंच पर निर्भय होकर प्रत्येक परिस्थिति को देखते और सम्भालते हुये गाना। श्रोताओं को ऐसा मालूम पड़े कि जैसे उसे स्वर व लय पर पूरा अधिकार है।
(13) गायकी – उसकी गायकी अधिक से अधिक पूर्ण तथा कण्ठ के अनुसार होनी चाहिये।
(14) समय, अवसर तथा श्रोताओं के अनुसार – समय, अवसर तथा श्रोता के अनुसार राग, गीत के शब्द, गान की अवधि, गाने की शैली आदि चुनने की क्षमता गायक में होनी चाहिये।

गायकों के अवगुण


(1) कर्कश कंठ – रूखे और तीखे कण्ठ का प्रभाव अच्छा नहीं पड़ता। श्रोताओं पर प्रथम प्रभाव कण्ठ का पड़ता है। कर्कश कण्ठ वाला व्यक्ति कितना ही कलापूर्ण गाये, श्रोता पर उसका प्रभाव बहुत अच्छा न पड़ेगा।
(2) बेसुरा गाना – राग के स्वर अपने स्थान पर ने लगें।
(3) स्वर और शब्दों का त्रुटिपूर्ण उच्चारण- आवाज कंपाना, दांत दबाकर गाना, नाक से स्वर निकालना, शुद्ध आकार न होना, शब्दों को ठीक से उच्चारण न करना आदि।
(4) राग की अशुद्धता -अशुद्ध राग गाना
(5) बेताल और बेलय – गाते समय बेताल और बेलय होना।
(6) समुचित अभ्यास की कमी- उचित अभ्यास की कमी।
(7) पुनरावृत्ति दोष – एक बार प्रयोग किये गये स्वर समूहों को बार-बार दोहराना।
(8) मुद्रा-दोष – गाते समय मुंह बनाना, हाथ टेकना, कान पर हाथ रख कर गाना, आँख बन्द कर गाना इत्यादि।
(9) अव्यवस्थित गाना – गाना क्रमहीन होना।
(10) आत्म-विश्वास की कमी -भयभीत होकर गाना, शीघ्र ही अपनी सब करामात दिखाकर गाना समाप्त करना।
(11) समय, श्रोता और अवसर के अनुसार न गाना- तत्कालीन परिस्थिति का ध्यान रखकर न गाना गायक की बहुत बड़ी कमी है।
(12) आवश्यकता से अधिक तैयारी दिखाना- अपने अभ्यास से अधिक तैयारी दिखाने से स्वर बेसुरे हो जाते हैं।
(13) लापरवाही से गाना – गाते समय लापरवाही से गाना गायक की कमी है।
(14) स्वर, लय और भाव के समन्वय की कमी – इनमें से किसी को आवश्यकता से अधिक महत्व देना उचित नहीं है।
(15) नीरस गाना – गाने में रस को कमी आदि अवगुण हैं।

Gayako ke Gun Avgun in Hindi is described in this post

Click here for Gayako ke Gun Avgun in english

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top