gajjhampa-taal in indian music

गजझम्पा ताल Gajjhampa Taal 15 Matras 4 Partitions Bol Theka Music Notes In Hindi

4.7/5 - (4 votes)

गजझम्पा ताल में 15 मात्रा होती हैं और 4 विभाग समान होते हैं | इस ताल में 1 , 5, और 12वी  मात्रा पर ताली लगती है और इस ताल को एकगुन दुगुन तिगुन और चौगुन में तबले व  अन्य वाद्यों पर बजाया जाता है

15 मात्रा  में से पहली मात्रा  को सम कहा जाता है और 9वीं मात्रा  को  खाली कहा जाता है। गजझम्पा ताल को गिनने के लिए दर्शक या छात्र पहली मात्रा पर ताली बजाते हैं, 5वी मात्रा पर ताली बजाते हैं, फिर 9वी  मात्रा पर दायें हाथ से हाथ को हिला कर खाली रकते हैं और अंत में फिर से 12वें मात्रा  पर ताली बजाते हैं

Gajjhampa Taal

गजझम्पा ताल परिचय –

मात्रा –15 मात्रा ।

विभाग – 4 विभाग

ताली –  1 , 5, और 12वी  

खाली –9  मात्रा 

ताल में पहली मात्रा सम कहलाती है इसे  “x”  से चिन्हित किया गया है

ताली –  गजझम्पा तालमें ताली को ( x 2 3 ) से 1,5 व 13 वी मात्रा पर चिन्हित किया गया है

खाली – गजझम्पा तालमें खाली को “० ” से चिन्हित किया जाता है

Gajjhampa  Taal Bol In Hindi

बोल – धा  धिं  नक  तक / धा   धिं    नक    तक /  तिन  नक तक / तिट कत गदि गन

गजझम्पा ताल का ठेका –

ठाह  या एक गुन में लिखने का तरीका –

मात्रा1   23456789101112131415
बोलधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगन
चिन्हx   2   0  3   

दो गुन में लिखने का तरीका –

इस ताल को दुगुन में लिखने के लिए दो बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1   2345678
बोलधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगनधा
चिन्हx   2   
9101112131415
धिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगन
0  3   

तीगुन में लिखने का तरीका

इस ताल को तीगुन में लिखने के लिए तीन  बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1   2345678
बोलधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगनधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिन
चिन्हx   2   
9101112131415
नकतकतिटकतगदिगनधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगन
0  3   

चौगुन में लिखने का तरीका

इस ताल को चौगुन में लिखने के लिए चार  बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1   234
बोलधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगनधा
चिन्हx   
5678
धिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदिगनधाधिं
2   
91011
नकतकधाधिंनकतकतिननकतकतिटकतगदि
0  
12131415
गनधाधिंनकतकधाधिंनकतकतिननकतक  तिटकतगदिगन  
3   

गजझम्पा ताल को हाथ पर लगाने का तरीका –

ताल को हाथ पर दिखने में दोनों हाथो का प्रयोग होता है

पहला विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर पहली मात्रा पर ताली देते हुए 4 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

दूसरा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 5वी  मात्रा पर ताली देते हुए 4 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

तीसरा विभाग – दायें हाथ से 9 वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 3 बार गिनते और बोल बोलते हैं

चौथा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 12वी  मात्रा पर ताली देते हुए 4 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

गजझम्पा ताल प्रश्न उत्तर-

गजझम्पा ताल में कितनी मात्रा होती हैं ?

मात्रा – इस ताल में   15 मात्रा होती हैं ।

गजझम्पा ताल में कितने विभाग होते हैं ?

विभाग – इस ताल में 4 विभाग होते हैं ।

गजझम्पा ताल में ताली खाली कहाँ पर लगती हैं ?

ताली –  इस ताल में 1 , 5, और 12वी   मात्रा पर ताली लगती है ।
खाली – इस ताल में 9  मात्रा खाली लगती है ।

गजझम्पा ताल के बोल क्या हैं ?

बोल – धा  धिं नक  तक / धा   धिं नक   तक /  तिन  नक तक / तिट कत गदि गन

धा  धिं नक  तक बोल के ताल का क्या नाम है ?

गजझम्पा ताल के बोल धा  धि  नक  तक से शुरू होते हैं

गजझम्पा ताल का ठाह क्या है ?

गजझम्पा ताल ठाह  – धा  धिं नक  तक / धा   धिं  नक  तक /  तिन  नक तक / तिट कत गदि गन

गजझम्पा ताल को हाथ पर कैसे लगाते हैं ?

ताल को हाथ पर दिखने में दोनों हाथो का प्रयोग होता है
पहला विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर पहली मात्रा पर ताली देते हुए 4 बार गिनते और बोल बोलते हैं 
दूसरा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 5वी  मात्रा पर ताली देते हुए 4 बार गिनते और बोल बोलते हैं 
तीसरा विभाग – दायें हाथ से 9 वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 3 बार गिनते और बोल बोलते हैं
चौथा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 12वी  मात्रा पर ताली देते हुए 4 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

Click here For english information of this post ..   

Some post you may like this…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top