Creative Nritya Prarambhik Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Creative Nritya Prarambhik Final Syllabus In Hindi

सृजन नृत्य

परीक्षा के अंक

पुर्णांक : १००

शास्त्र- २५

क्रियात्मक – ७५

शास्त्र

(1.)लोक नृत्य के विषय में ज्ञान ।

(2).भारतवर्ष में प्रचलित उच्चांग नृत्य (Classical Dacne) के विभिन्न प्रकारों का वर्णन ।

(3).त्रिताल एवं षष्ठी तालों का उदाहरण सहित पूर्ण परिचय ।

(4).परिभाषा : ताल, मात्रा, ताली, रवाली, आवर्त्तन, सम ।

(5).मुद्रा किसे कहते है ।

क्रियात्मक

(1).कवि रविन्द्रनाथ टेगौर द्वारा रचित सहज पाठ में से किसी भी नृत्य को करने की क्षमता ।

(2).किन्हीं दस असंयुक्त मुद्राओं का प्रयोग सहित ज्ञान ।

(3).शिरोभेद के विभिन्न प्रकारों का क्रियात्मक ज्ञान ।

(4).निम्नलिखित मात्राओं के छन्दों पर नृत्य करने का अभ्यास 4/4, 2/3, 3/3, 2/4

(5).निम्नलिखित गतियों के प्रदर्शन का ज्ञान :-पशु, वृक्ष (Tree) पाखी (पक्षी), आवहन

(6).’सात भाई चम्पा जागो रे’

उपरोक्त गीत पर भाव प्रकट करने की क्षमता ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top