Creative Nritya Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Creative Nritya Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi

सृजन नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णाक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

(1).लास्य, ताण्डव नृत्य का ज्ञान ।

(2).कथाकली नृत्य में प्रयोग होने वाली तालों का ज्ञान ।

(3).मणिपुरी नृत्य की चाली, भरतनाट्यम का आड़वू और कत्थक की ततकार की जानकारी ।

(4).मुखाभिनय किसे कहते हैं ?

(5).झपताल एवं झम्पक ताल का परिचय ।

(6).जीवनी श्री उदय शंकर ।

क्रियात्मक

(1).लय एवं छन्द को तालों में चलने का अभ्यास ।

(2).कथाकली नृत्य के चार प्रारम्भिक पद संचालनों का अभ्यास ।

(3).दो प्रकार के लोक नृत्य (आँचलिक नृत्य) प्रदर्शन की क्षमता ।

(4).मुद्रा प्रदर्शन-मुद्रा सहित पद संचालन का अभ्यास तथा समाज के विभिन्न चरित्रों की भंगिमाओं का प्रदर्शन ।

(5).कवि गुरू द्वारा लिखित विचित्र परिजाय के संगीत के साथ नृत्य करने की क्षमता

(6).कवि नजरूल का स्वदेश परिजाय के संगीत एवं नृत्य का ज्ञान ।

टिप्पणी : – पूर्व वर्षो का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top