Creative Nritya Bhushan Final Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Creative Nritya Bhushan Final Syllabus In Hindi

सृजन नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णांक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक- १००

शास्त्र

(1).रस और भाव की परिभाषा ।

(2).अभिनय के विभिन्न प्रकारों का ज्ञान ।

(3).दक्षिणी भारतीय ताल पद्धति का परिचय ।

(4).भारतीय नृत्य का इतिहास ।

(5).सृजन नृत्य में समाज के विभिन्न रूपों का वर्णन किया जाता है या नहीं । विवरण ।

(6).उच्चांग नृत्य में कलाक्रम का प्रदर्शन क्या पद्धति के अनुसार किया जाता है? इसमें सृजन नृत्य का प्रदर्शन होता है? विश्लेषण ।

(7).सृजन नृत्य में मुखभिनय का महत्व ।

(8).एकताल एवं एकादशी ताल का ज्ञान ।

क्रियात्मक

(1).माँ सरस्वती, शिव, एवं श्री गणेश, वन्दना नृत्य का अभ्यास ।

(2).आसाम प्रदेश में विशेष उत्सवों पर होने वाले नृत्यों का प्रदर्शन ।

(3).गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर के गीतों के छन्दों पर नृत्य प्रदर्शन ।

(4).अतुल प्रसाद के देश भक्ति के संगीत पर नृत्य करने की क्षमता ।

(5).असंयुक्त मुद्राओं का क्रियात्मक ज्ञान ।

(6).शिरोभेदों का क्रियात्मक ज्ञान ।

(7).कवि नजरूल के विद्रोही रचनाओं पर नृत्य ।

(8).जीवनानन्द दास के गीत बनोलता सेन के नृत्य का प्रदर्शन ।

(9).शाम सुन्दर रहमान द्वारा रचित रचना तोमाके पाउवार जन्नो के लिए ‘स्वतन्त्रता’ कविता पर नृत्य करने की क्षमता ।

टिप्पणी :-पूर्व वर्षो का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top