Biography of Mansingh tomer-Jivni in Hindi

4.7/5 - (4 votes)

Biography of Mansingh tomer-Jivni in Hindi is described in this post of Saraswati sangeet sadhana .

Learn indian classical music in simle steps…

Mansingh Tomer-Jivni

 

            मानसिंह तोमर

  • संगीत में ग्वालियर घराने के जन्मदाता राजा मानसिंह तोमर माने जाते है। पन्द्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में तथा सोलहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में (1485 1526)- तक मानसिंह तोमर ने शासन किया। उसके दरबार में बहुत से संगीतज्ञ नियुक्त थे। उल्लेखनीय नाम है-बख्सू,चरजू,भगवान, रामदास आदि। वे केवल संगीत प्रेमी ही नहीं, किन्तु संगीत के प्रकण्ड विद्वान और महान संगीतज्ञ थे।
  • उन्होंने जनता की बदलती हुई रूचि को परखा और एक नवीन गायन शैली -ध्रुपद का आविष्कार किया। इस प्रकार उन्होंने एक और शास्त्रीय संगीत की परम्परा की रक्षा की और दूसरी ओर संगीत के प्रति जनता को आकृष्ट किया।

 

  • मानसिंह तोमर ने ‘मानकौतूहल’ नामक एक संगीत ग्रन्थ की रचना की जिसमें उन्होंने संगीत शास्त्र पर प्रकाश डाला और कुछ स्वर लिपियाँ भी दी।
  • इनमें दिये गये कुछ पद मानसिंह द्वारा रचित है जिनसे उनके साहित्यिक ज्ञान का बोध होता है इस ग्रंथ का अनुवाद सन 1673 में फकीरूल्ला ने फारसी भाषा में किया और उसका नाम ‘संगीत दर्पण’ रखा। फकीरूल्ला ने मानसिंह की प्रतिभा और संगीत ज्ञान की प्रशंसा की है। उसने तो यहां तक लिखा है कि ईश्वर की कृपा हैं कि मानसिंह तोमर ऐसे राजा है जिसनें ध्रुपद का आविष्कार किया। भविष्य में ऐसी प्रतिभा का जन्म असंभव है। खेद है कि ‘मानकौतूहल’ की मौलिक प्रति अब उपलब्ध नहीं है।

Click here for Biography of all Indian singers

Biography of Mansingh tomer-Jivni in Hindi is described in this post of Saraswati Sangeet Sadhana..

Click here For english information of this post ..   

Some post you may like this…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top