Bharat Natyam Nritya Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi Pracheen Kala Kendra

5/5 - (1 vote)

Bharat Natyam Nritya Bhushan Part 1 Syllabus

भरत नाट्यम नृत्य

परीक्षा के अंक

पूर्णांक : १५०

शास्त्र- ५०

क्रियात्मक – १००

शास्त्र

  • भरत नाट्यम का उदगम तथा विकास।
  • एकगुन (ठाह) तथा दुगुन लय में दक्षिण भारतीय तालों का उनकी जाति के अनुसार ज्ञान
  • चतस्त्र जाति का त्रिपुट, तिस्त्र जाति एक तालम्।
  • सभी एकांकी हस्त मुद्राओं (अंसयुक्त हस्त) का ज्ञान।
  • भारत में मुख्य शास्त्रीय नृत्य के प्रकारों का सामान्य ज्ञान । पाठयक्रम के सभी तालों व बोलों को दक्षिणी ताल पद्धति में लिखने का अभ्यास ।
  • निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी आडव, नटटुवंगम, कोराई, तीरमानव एवं वृत्री ।

क्रियात्मक

  • २३ नम्बर से ५० तक आढ़व।
  • एकांकी हस्त मुद्रा (असंयुक्त हस्त) का क्रियात्मक ज्ञान। अभिनय दर्पण के अनुसार ।
  • सिर संचालन का क्रियात्मक प्रदर्शन।
  • निम्नलिखित में आधुनिक नृत्य-कः सात मात्राओं से रचित ताल। ख: दस मात्राओं से रचित ताल।
  • दक्षिण भारतीय ताल लिपि प्रद्धति के अनुसार सीखे सभी बोल तथा ताल बोलने की योग्यता ।
  • टिप्पणी : पूर्व वर्षो का पाठयक्रम संयुक्त रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top