Achhan Maharaj Biography in Hindi is described in this post . Kathak shastra notes available on saraswati sangeet sadhana
Achhan Maharaj Biography in Hindi
Achhan Maharaj Jivani in Hindi
अच्छन महाराज जीविनी
- अच्छन महाराज कालिका प्रसाद जी के तीन पुत्रों में से सबसे बडे पुत्र थे। इनका पूरा नाम जग्गनाथ प्रसाद था। संगीत जगत में ये इसी नाम से प्रसिद्ध थे।
- इन्होंने भी अपने चाचा की तरह कथक नृत्य का प्रचार किया और यश कमाया। करीब 17-18 वर्ष तक ये नवाब रामपुर के दरबार में रहे।
- अच्छन महाराज 20वी सदी के नृत्य सम्राट माने जाते थे। ये कठिन से भी कठिन तालों पर नृत्य का अच्छा प्रदर्शन करते थे। कठिन से कठिन लयकारी बडी सरलता से दिखाते थे। धमार, सेल, भ्रम, आड़ा चौताल, पंचम सवारी आदि तालों पर घन्टों नृत्य करते थे।
- इनका स्वभाव बहुत ही सरल, क्रोध और गर्व रहित था। इन्होंने नृत्य कला पर एक पुस्तक भी लिखी थी जिसे किसी ने चुरा लिया था। इन्होंने कृष्ण सम्बंधित बहुत से नृत्य की रचना की।
- जीवन के अंतिम दिनों तक संगीत सेवा करते हुये 29 मई 1950 को इनका स्वर्गवास हो गया।
Achhan Maharaj Biography in Hindi is described in this post
Click here for Achhan Maharaj Biography in english
For More Information Purchase this Book….
Purchase Kathak Book Online …
