ada-char-taal in indian music

आड़ा चारताल Ada Char Taal 14 Matras 7 Partitions Bol Theka Music Notes In Hindi

4.8/5 - (6 votes)

आड़ा चारताल में 14 मात्रा होती हैं इस ताल में 7 विभाग होते हैं 1 , 3 ,7और 11वि मात्रा पर ताली लगती हैइस ताल में 5,9,और 13वी मात्रा खाली लगती है |

14 मात्रा  में से पहली मात्रा को सम कहा जाता है और 5,9,और 13वी  मात्रा  को  खाली कहा जाता है।

Ada Char Taal

आड़ा चार ताल परिचय –

मात्रा –14 मात्रा

विभाग –7 विभाग

ताली –  1 , 3,7 , और 11वी   

खाली – 5,9,और 13वी

इस ताल का  राग गायन में प्रयोग करते हैं।

ताल में पहली मात्रा सम कहलाती है इसे  “x”  से चिन्हित किया गया है

ताली –  आड़ा चार ताल में ताली को ( x 2 3 ) से 1,513 वी मात्रा पर चिन्हित किया गया है

खाली – आड़ा चार ताल में खाली को “० ” से चिन्हित किया जाता है

Adha Char Taal Bol In Hindi

बोल – धिं तिरकिट / धी  ना / तू  ना / क त्ता /तिरकिट  धी / ना  धी /  धी ना

आड़ा चार ताल का ठेका –

ठाह  या एक गुन में लिखने का तरीका –

मात्रा1234567891011121314
बोलधिंतिरकिटधीनातूनात्तातिरकिटधीनाधीधीना
चिन्हX 2 0 3 0 4 0 

दो गुन में लिखने का तरीका –

इस ताल को दुगुन में लिखने के लिए दो बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा ।

जैसे –

मात्रा1234567
बोल धिंतिरकिटधीनातूनाकत्तातिरकिटधीनाधीधीना
चिन्हX 2 0 3
891011121314
 धिंतिरकिटधीनातूनाकत्तातिरकिटधीनाधीधीना
 0 4 00 

तीगुन में लिखने का तरीका

इस ताल को तीगुन में लिखने के लिए तीन  बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा

जैसे

मात्रा1234567
बोल धिंतिरकिटधी  नातूनाकत्तातिरकिट  धीनाधीधीनाधिं  तिरकिटधीनातूनाक
चिन्हX 2 0 3
891011121314
त्तातिरकिटधीनाधीधीनाधिंतिरकिट  धीनातूनाकत्तातिरकिटधीनाधीधीना
 0 4 0 

चौगुन में लिखने का तरीका

इस ताल को चौगुन में लिखने के लिए चार  बोल को एक मात्रा पर लिखना होगा

जैसे

मात्रा1234
बोलधिंतिरकिटधीना  तूनाकत्तातिरकिटधीनाधी धीनाधिंतिरकिट  
चिन्हX 2 
567
धीनातूना कत्तातिरकिटधीनाधीधीना  
0 3
891011
धिंतिरकिटधीना  तूनाकत्तातिरकिटधीनाधी धीनाधिंतिरकिट  
 0 4
121314
धीनातूना कत्तातिरकिटधीनाधीधीना  
 0 

आड़ा चार ताल को हाथ पर लगाने का तरीका

ताल को हाथ पर दिखने में दोनों हाथो का प्रयोग होता है

पहला विभागदायें  हाथ से बायें हाथ पर पहली मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

दूसरा विभागदायें  हाथ से बायें हाथ पर 3वी  मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं 

तीसरा विभाग दायें हाथ से 5वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2बार गिनते और बोल बोलते हैं

चौथा विभागदायें  हाथ से बायें हाथ पर 7वी  मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं

पांचवी विभाग – दायें हाथ से 9वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं

छठी विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 11वी  मात्रा पर ताली देते हुए 2  बार गिनते और बोल बोलते हैं

सातवी विभाग –  दायें हाथ से 13 वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं

आड़ा चार ताल प्रश्न उत्तर

आड़ा चार ताल में कितने मात्रा होती हैं?

आड़ा चार ताल में 14 मात्रा होती हैं

आड़ा चार ताल के बोल क्या हैं ?

बोल – धिं तिरकिट / धी  ना / तू  ना / क त्ता /तिरकिट  धी / ना  धी /  धी ना

धिं तिरकिट धी ना बोल के ताल का क्या नाम है ?

आड़ा चार ताल के बोल धिं तिरकिट धी ना  से शुरू होते हैं

आड़ा चार ताल में कितनी ताली और कितनी खाली होती है?

आड़ा चार ताल में 1 , 3 ,7और 11वि मात्रा पर ताली लगती हैइस ताल में 5,9,और 13वी मात्रा खाली लगती है |

आड़ा चार ताल में कुल कितने विभाग होते हैं?

आड़ा चार ताल में 7 विभाग हैं |

आड़ा चार ताल का ठाह क्या है ?

आड़ा चार ताल ठाह  – धिं तिरकिट / धी  ना / तू  ना / क त्ता /तिरकिट  धी / ना  धी /  धी ना

आड़ा चार ताल को हाथ पर कैसे लगाते हैं ?

आड़ा चार ताल को हाथ पर लगाने का तरीका –
ताल को हाथ पर दिखने में दोनों हाथो का प्रयोग होता है
पहला विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर पहली मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं 
दूसरा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 3वी  मात्रा पर ताली देते हुए 2बार गिनते और बोल बोलते हैं 
तीसरा विभाग – दायें हाथ से 5वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2  बार गिनते और बोल बोलते हैं
चौथा विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 7वी  मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं
पांचवी विभाग – दायें हाथ से 9वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं
छठी विभाग – दायें  हाथ से बायें हाथ पर 11वी  मात्रा पर ताली देते हुए 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं
सातवी विभाग –  दायें हाथ से 13 वी मात्रा खाली रखते हुए दांये हाथ से 2 बार गिनते और बोल बोलते हैं
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top